प्लुरल्स की सरकार ही बिहार का गौरव वापस लाएगी : अनुपम सुमन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
प्लुरल्स ही बिहार का भविष्य है, सिर्फ प्लुरल्स पार्टी में ही वह क्षमता और सोच है जिससे बिहार का नवनिर्माण हो सकता है. जब प्लुरल्स की सरकार बनेगी तभी बिहार का खोया गौरव वापस आएगा, उद्योग लगेंगे, नये शहर बनेंगे, रोज़गार आएगा, अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ़्त चिकित्सा होगी. बिहार अवश्य बदलेगा और इसी विश्वास के साथ प्लुरल्स का हरेक कार्यकर्ता आगे बढ़े. बिहार को बदलने के लिए इसे कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से औद्योगिक और नगरीय अर्थव्यवस्था में तब्दील करना होगा. इस प्रक्रिया में सिवान जैसे पुराने औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर विश्व-मानचित्र पर स्थापित करना होगा” यह बात प्लुरल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन ने सिवान में निर्माण-यात्रा के दौरान कही.
निर्माण यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे प्लुरल्स पार्टी के महासचिव ने कहा कि सभी अच्छे लोग पार्टी में हैं लेकिन आप सब को मज़बूत बनने की ज़रूरत है क्योंकि सिर्फ़ शक्तिशाली ही जीतते हैं.
बिहार की राजनीति में प्लुरल्स पार्टी की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि “हमें इस बात की ख़ुशी है कि हमारी राजनीति के दबाव में अब जाति आधारित पार्टियाँ भी जाति-धर्म मुक्त राजनीति की बात कर रही हैं. प्लुरल्स द्वारा रोजगार और उद्योग रोजगार और उद्योग के मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की होड़ लगी हुई थी”.
प्लुरल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करने और पार्टी संगठन को आगामी नई चुनौतियों से सामना करने हेतु नई रणनीति बनाने के उद्देश्य से राज्यव्यापी निर्माण यात्रा के क्रम में आज सिवान पहुंचे. उन्होंने बताया कि निर्माण यात्रा का उद्देश्य बिहार में जाति-धर्म से इतर नई राजनीतिक पीढ़ी के निर्माण करने हेतु ज़िला, नगर, ब्लॉक, पंचायत, गांव तक के पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के लिए निर्माण यात्रा हर ज़िले आयोजित की जा रही है.
निर्माण यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेता या राजा पद से नहीं बनते हैं, आप सब ऐसा नेता बनें की आप जिस कुर्सी पर बैठेंगे वही सिंहासन बन जाए. उन्होंने एक नेता के लिए, ईमानदारी, सच्चाई, महत्वाकांक्षा, साहस, निरन्तरता व धैर्य को सबसे बड़ा गुण बताते हुए इन गुणों को धारण करने की अपील की. कार्यकर्ताओं को शक्तिशाली बनने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति का चरम सत्य है कि जीतने वाले को ही जनता वोट करती है और चुनाव में जीत का फैसला नंबर एक और नंबर दो के पार्टी के बीच होती है. उन्होंने कहा कि प्लुरल्स पार्टी नई राजनीति का निर्माण कर इतिहास के धारा बदलने के क्रम में है और बिहार में आगामी सरकार हमारी होगी और उसके लिए हमारे हरेक कार्यकर्ता को त्यागी व संघर्षशील बनना होगा. उन्होंने पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक में प्लुरल्स की ताक़त का प्रदर्शन करने की बात कही.
सिवान के जिलाध्यक्ष संदीप सारांश ने कहा कि प्लुरल्स पार्टी उन सबकी पार्टी है जो बिहार में बदलाव की इच्छा रखते हैं. शाह गुलरेज़, जिला सचिव सिवान ने कहा कि जो बेहतर बिहार चाहते हैं वो प्लुरल्स से जुड़ने के आकांक्षी हैं. डॉ रामेश्वर कुमार, नगर अध्यक्ष सिवान, सह पूर्व प्रत्याशी सिवान विधानसभा ने कहा कि प्लुरल्स एक साफ सुथरी राजनीति के मिशन को लेकर चली है जिसका उद्देश्य बिहार में बदलाव करना है.
आशीष विज्यादित्या ने कहा कि प्लुरल्स एक क्रांति का प्रतीक है जो बिहार बदलने को प्रतिबद्ध है.
अलीशेर अंसारी बिहार में बदलाव का प्रतीक बनकर उभरी है.
सिवान निर्माण यात्रा में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद हुआ और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, नये समर्थकों को जोड़ा गया और सभी का उत्साहवर्धन किया गया. इसनिर्माण यात्रा कार्यक्रम में राघवेंद्र शरण, सुधांशु सौरभ, अंशु पांडेय, प्रीतम राय ,अमिताभ यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़े
रेप पर राजनीति कर राहुल गांधी ने अपना स्तर बताया – सुशील कुमार मोदी
शेखपुरा पंचायत में नलजल योजना का अधूरा कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण
पूर्व मंत्री व जेपी आंदोलन के प्रमुख साथी मिथिलेश सिंह का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति- सुशील मोदी
बिहार के और 5 शहर दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, गोपालगंज और सिवान भी गैस पाइपलाइन योजना से जुड़ा