Breaking

एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या,मामला जमीन विवाद का.

एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या,मामला जमीन विवाद का.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जमीन विवाद को लेकर बुधवार को नालंदा में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग जख्मी है. यह घटना जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है. दो पटीदारों (गोतिया) के बीच जमीन विवाद को लेकर बुधवार को गोलीबारी हुई है. जिसमें पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नालंदा के एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के दो टीम का भी गठन कर दिया है. इधर, घटना के बाद छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में दहशत का स्थिति है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी कानून- व्यवस्था की एक समीक्षा बैठक के दौरान जमीन विवाद को लेकर हो रही हत्या की वारदातों पर चिंता जताई थी.

ग्रामीणों ने बताया कि दो पक्षों के बीच एक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. इसी बीच बुधवार को एक पक्ष विवादित जमीन को जोत रहा था. यह देखकर दूसरे पक्ष को नागवार गुजरा. उसने तत्काल बाहर से आदमियों को बुलाकर अंधाधुन समानांतर फायरिंग दूसरे पक्ष पर शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में करीब 20 से 25 राउंड गोली चली है, जिससे पूरा गांव में दहशत हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे.

बताया जाता है कि दूसरे पक्ष की तरफ से भी गोलीबारी की घटना घटी है. इस गोलीबारी की घटना में गोतिया की जमीन का विवाद वर्षों से चला रहा था. मरने वालों में महेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, बिंदा यादव, यदु यादव, पिंटू यादव, महेश यादव, शिवपाल यादव शामिल हैं. घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए छबीलापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के तत्काल बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच गई थी. जहां पुलिस के पहुंचने से पूर्व भी सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस विधि व्यवस्था को संतुलित बनाए रखने के प्रयास में जुट गई है. बताया जाता है कि जिस जमीन को लेकर विवाद चला रहा था,उस पर पिछले कई दिनों से तनातनी की बात आ रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी की आवाज के बाद कई लोग मौके से फरार हो गए.

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!