युवती को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी,एक युवक जख्मी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में राजधानी पटना से सटे बिहटा में लड़की को लेकर बुधवार को दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक के जख्मी होने की सूचना है.जख्मी युवक की पहचान गोलू के रुप में हुई है. पुलिस फिलहाल इससे इंकार कर रही है.
दरअसल, यह मामला पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. बुधवार की सुबह दो बाइक पर सवार आये चार लड़कों ने अचानक गुलटेरा बाजार के समीप फायरिंग करने लगे. इससे अफरा तफरी मच गई. अपराधी जब इस घटना को अंजाम दे रहे थे वहां पास में ही बिहटा पुलिस की जिप्सी खड़ी थी. लेकिन, पूरी घटना के बाद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इधर, इस मामले की जानकारी देते हुए बिहटा के थाना प्रभारी अतुलेश कुमार ने बताया कि बिहटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले लड़के दो दिनों से आपस में मारपीट कर रहे हैं. मारपीट करने वाले लड़को में एक पक्ष बिहटा में रहता है और दूसरा पक्ष नौबतपुर में रहता है. नौबतपुर के ही चार लड़के दो बाइक पर सवार होकर सुबह आए और घटना को अंजाम देने के बार फरार हो गए हैं. उनका कहना है कि जो प्रारंभिक सूचना मिली है उसके अनुसार विवाद लड़की को लेकर हुई है. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.
पास खड़ी पुलिस को पता नहीं
गोलीबारी की घटना के समय पुलिस घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर खड़ी थी. लेकिन, पुलिस को इसकी सूचना घटना के आधे घंटे बाद चली. इस बाबत पूछने पर थाना प्रभारी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. वैसे हम लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली हम तुंरत घटनास्थल पर पहुंच गए और अपराधियों की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की माने तो इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. इधर, घटना के समय उपस्थित आस पास के लोगों ने कहा कि एक युवक गोलीबारी में जख्मी हो गया है. वह जख्मी हालात में ही मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ फरार हो गया.