सीवान में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में अपराधियों ने गुरुवार को चार लोगों को गोली मार दिया, जिससे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए. मृतक की पहचान रुकुन्दीपुर निवासी अरमान अंसारी और जीबी नगर थाना क्षेत्र के मिश्रौली सुदामा यादव के रूप में हुई है. रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला निवासी अशोक पटेल तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार जख्मी हैं. जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया है. उनकी स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल घटना के कारम का पता नहीं चला है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी मिश्रौली निवासी सुदामा यादव की हत्या करने के उदेश्य से आये थे. सुदामा को उन लोगों ने सिर में गोली मारने के बाद जा रहे थे, लेकिन उनको पकड़ने के लिए जब लोग दौड़े तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में सुदामा के साथ अरमान अंसारी, अशोक पटेल और मनीष कुमार को गोली लग गई। अरमान अंसारी और सुदामा यादव की मौत हो गई। महाराजगंज थाने की पुलिस का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में छापेमारी की जा रही है. उनकी पहचान के लिए आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.
- खबरें और भी हैं…
- आज समाज बहुत ही सिमटा हुआ दिखाई पड़ता है,कैसे?
- तीसरी लहर की शुरुआत घोषित करना बहुत जल्दबाजी होगी,कैसे?
- नोएडा एक भ्रष्ट निकाय है इसकी आंख नाक कान और यहां तक कि चेहरे तक से भ्रष्टाचार टपकता है-सुप्रीम कोर्ट.
- भारत को आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है-पीएम मोदी.
- मनरेगा मजदूर संगठन ने दिया एकदिवसीय धरना
- 18 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौपा