Raghunathpur:  में सुअर की चोरी का असफल प्रयास, ग्रामीणों के जगने से मोटरसाइकिल छोड़ भागे चोर

Raghunathpur:  में सुअर की चोरी का असफल प्रयास, ग्रामीणों के जगने से मोटरसाइकिल छोड़ भागे चोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के हरनाथपुर गांव में बुधवार की रात को सुअर की चोरी का असफल प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि हरनाथपुर गांव निवासी प्रभु मांझी,मनन मांझी व स्वामीनाथ मांझी सुअर पालन करते हैं.और सड़क के किनारे गोल घेरा नुमा झोपड़ी बनाकर सुअरों को रखते हैं।बुधवार की आधी रात को करीब आधा दर्जन की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुअर चोरी करने के नीयत से चोर आए.चोर जैसे ही स्वामीनाथ मांझी के सुअरों के घरों में घुसने की कोशिश की तब तक सुअर जोर जोर से चिल्लाने लगे.जिससे आस पास के ग्रामीण जग गए ।सुअरखाने की तरफ ग्रामीणों को आते देख चोर भागने लगे.उसी में से एक चोर की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR29AF/5475 है. मौके पर ही छूट गया।सुअरखाने में असफल चोरी व मोटरसाइकिल बरामदगी की खबर स्थानीय थाने मिल गई है.थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था।

यह भी पढ़े

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.

सीवान में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत.

तीसरी लहर की शुरुआत घोषित करना बहुत जल्दबाजी होगी,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!