पंजवार की संजना ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं में 87% अंक लाकर नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले का रघुनाथपुर प्रखण्ड और रघुनाथपुर प्रखंड का पंजवार गांव में प्रतिभा कूट कूटकर भरी है.पंजवार गांव निवासी संतोष सिंह की पुत्री संजना सिंह ने उत्तर प्रदेश के बनारस से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास परीक्षा 87 प्रतिशत अंक लाकर अपने गांव जवार को गौरवान्वित किया है। छात्रा को गणित में 90,हिंदी में 93 तथा इंग्लिश में 84 सोशल साइंस में 92,साइंस में 76 नंबर के साथ कुल 500 में 435 अंक प्राप्त हुआ है। बताया जाता है ।छात्रा गांव में फैले कोरोना महामारी के दौरान पढ़ाई लिखाई बंद हो जाने के चलते अपने चाचा सह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर लक्ष्मीकांत सिंह के पास रह कर पढ़ाई करने लगी। छात्रा के चाचा ने बताया महामारी के दौर में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास का सहारा लेकर बड़ी मुश्किलों वाली तैयारी भतीजी संजना ने किया। छात्र बनारस के तुलसी विद्या निकेतन नगवा लंका स्कूल की छात्रा है। संजना के रिजल्ट से परिवार तथा गांव के लोग काफी खुश है एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: में सुअर की चोरी का असफल प्रयास, ग्रामीणों के जगने से मोटरसाइकिल छोड़ भागे चोर
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
सीवान में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत.
तीसरी लहर की शुरुआत घोषित करना बहुत जल्दबाजी होगी,कैसे?