भगवानपुर हाट में यूरिया बिक्री का टीम ने किया जांच
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
गुरुवार को गठित टीम का एक दल कृषि समन्वयक आलोक त्रिपाठी, बबलू कुमार तथा किसान सलाहकार मनबोध प्रसाद ने प्रखंड मुख्यालय के उन्नति खाद बीज भण्डार , लक्ष्मी खाद बीज भंडार सहित कई दुकानों पर औचक रूप से छापेमारी कर ग्राहकों द्वारा खरीदी गई यूरिया का दर , आधार कार्ड , प्राप्ति रसीद तथा स्टाक की जांच गहन रूप से
की गई । यूरिया क्रेता किसान सुभिंद्र शर्मा , जनार्दन सिंह , रंजीत कुमार आदि से खरीदे गए
यूरिया का सार्वजनिक रूप से दर की पूछताछ की । जांच अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि
किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । किसी भी दुकानदार द्वारा अगर अधिक मूल्य पर उर्वरक बेची जा रही है तो इसकी तत्काल शिकायत कृषि
कार्यालय में करें । इसका अविलंब निष्पादन होगा । उन्होंने बताया कि 266 रुपया 50 पैसे प्रति
बैग यूरिया बेचना है । इससे अधिक दर पर बेचने वाले विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जाएगा तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । उन्होंने जांच की गई दुकानों में लगाई गई मूल्य तालिका , स्टाक , पाश मशीन , तथा क्रेता किसानों का नाम पता एवं आधार संख्या का जांच किया । उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जांच किया जा रहा है । जांच के दौरान गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं को भी चिन्हित करने का काम किया गया ।
यह भी पढ़े
भिक्षावृत्ति के उन्मूलन में बेरोजगारी और निर्धनता निभा रही अहम भूमिका,कैसे?
सड़क किनारे मिला अज्ञात अधेड़ महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा