भगवानपुर हाट में यूरिया बिक्री का टीम ने किया जांच

भगवानपुर हाट में यूरिया बिक्री का टीम ने किया जांच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

गुरुवार को गठित टीम का एक दल कृषि समन्वयक आलोक त्रिपाठी, बबलू कुमार तथा किसान सलाहकार मनबोध प्रसाद ने प्रखंड मुख्यालय के उन्नति खाद बीज भण्डार , लक्ष्मी खाद बीज भंडार सहित कई दुकानों पर औचक रूप से छापेमारी कर ग्राहकों द्वारा खरीदी गई यूरिया का दर , आधार कार्ड , प्राप्ति रसीद तथा स्टाक की जांच गहन रूप से
की गई । यूरिया क्रेता किसान सुभिंद्र शर्मा , जनार्दन सिंह , रंजीत कुमार आदि से खरीदे गए
यूरिया का सार्वजनिक रूप से दर की पूछताछ की । जांच अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि
किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । किसी भी दुकानदार द्वारा अगर अधिक मूल्य पर उर्वरक बेची जा रही है तो इसकी तत्काल शिकायत कृषि
कार्यालय में करें । इसका अविलंब निष्पादन होगा । उन्होंने बताया कि 266 रुपया 50 पैसे प्रति
बैग यूरिया बेचना है । इससे अधिक दर पर बेचने वाले विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जाएगा तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । उन्होंने जांच की गई दुकानों में लगाई गई मूल्य तालिका , स्टाक , पाश मशीन , तथा क्रेता किसानों का नाम पता एवं आधार संख्या का जांच किया । उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जांच किया जा रहा है । जांच के दौरान गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं को भी चिन्हित करने का काम किया गया ।

यह भी पढ़े

भिक्षावृत्ति के उन्मूलन में बेरोजगारी और निर्धनता निभा रही अहम भूमिका,कैसे?

सड़क किनारे मिला अज्ञात अधेड़ महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

पुरुष हॉकी टिम के कांस्य पदक जितने पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाडियों ने केक काट मनाया जश्न 

Leave a Reply

error: Content is protected !!