सांसद कविता सिंह के नेतृत्व में सिवान में विकास होना तय है:विवेक शुक्ला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार जद यू के वरीय नेता विवेक शुक्ला ने आज एक बड़ा बयान दिया है जिसमें श्री शुक्ला ने कहा है कि सांसद कविता सिंह सिंह की सोच उंची है और वह सिवान के विकास के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। सांसद महोदया एक पढ़ी लिखी महिला हैं सिवान की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त होने के साथ साथ उनके विचार सिवान के लिए अहम् साबित होंगे। श्री शुक्ला ने यह भी कहा कि राजेन्द्र कुष्ठाश्रम का पुनरोद्धार ,सिवान में कृषि अनुसंधान के केन्द्र की स्थापना,रोजगार के लिए नये आयाम देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।विशेष कर सिवान की महिलाओ को सम्मान मिले।
श्री शुक्ला ने यह भी कहा कि सांसद महोदया की कार्यशैली अत्यंत लोकप्रिय है ।वह छोटे छोटे मुददों पर भी ध्यान देती रहती हैं। समाज के हर वर्ग में उनकी दूर दृष्टि की चर्चा होती है।
यह भी पढ़े
मित्रता दिवस पर दो मित्रों ने कुछ अधिक ही मुझे प्रेमरस में डूबा दिया है, साहेब
झारखण्ड में 18 साल बाद CBI की जज उत्तम आनंद मौत मामले में एंट्री हुई है.
टीकाकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़ के कारण अफरा तफरी का माहौल
भगवानपुर हाट की खबरें – विद्यालय प्रबंधक कारणी समिति की हुई गठन