पहले वैक्सीन लेने के चक्कर में हुई मारपीट में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):*
काफी दिनों के बाद कोरोना वैक्सीन आने और नियमित टीककरण नहीं होने से लोगों के मन-मस्तिष्क में अनिश्चितता घर कर गया है। और लंबे इंतजार के बाद वैक्सीन आने पर पहले वैक्सीनेशन कराकर निश्चिंत हो जाने की होड़-सी लग जा रही है. और अनिश्चितताओं के बीच आपस में ही उलझ जा रहे हैं और मारपीट कर ले रहे हैं। वैक्सीन की मात्रा से ज्यादा लोगों के जुटने से अफरतफरी का माहौल बन जा रहा है। लोगों की बेकाबू भीड़ के सामने प्रशासन बन पड़ जा रहा है।जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी दिनों बाद वैक्सीन उपलब्ध होने की जानकारी मिलते ही टीकाकरण केंद्र पर जामो और आसपास गांवों के लोग बुधवार की दो बजे भोर से लाइन में लग गए। सुबह होते होते भीड़ इतनी बढ़ गई कि खड़े होने की जगह नहीं मिलने से लोगों में कहासुनी शुरु हो गयी. जैसे ही वैक्सीन आते ही रुक रुक कर हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच दो लोग लाइन में लगने को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं होने लगी और देखते देखते जमकर मार पीट हो गयी। इसमें जामो बाजार के पश्चिम टोला का युवा राजीव कुमार घायल हो गया। घायल का इलाज जामो बाजार के ही एक प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया। बाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किसी तरह लोगों को समझ बुझाकर मामला शांत कराया। बेकाबू हो रही भीड़ को काबू करने के लिए जामो थाना को फोन कर बुलाया गया। पुलिस बल की तैनाती भी हुई,लेकिन अफरातफरी का माहौल बना रहा। लोगों का कहना है कि वैक्सीन ज्यादा दिनों पर आने के कारण अनिश्चितता का माहौल बन जा रहा है और लोग पहले कोरोना का वैक्सीनेशन कराने के चक्कर में आपस में ही उलझ जा रहे हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी, ओसिहर सोनी,मनोज गुप्ता आदि ने नियमित रुप से कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े
मित्रता दिवस पर दो मित्रों ने कुछ अधिक ही मुझे प्रेमरस में डूबा दिया है, साहेब
झारखण्ड में 18 साल बाद CBI की जज उत्तम आनंद मौत मामले में एंट्री हुई है.
टीकाकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़ के कारण अफरा तफरी का माहौल
भगवानपुर हाट की खबरें – विद्यालय प्रबंधक कारणी समिति की हुई गठन