Breaking

सहरसा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम 95 प्रतिशत से अधिक पूर्ण

सहरसा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम 95 प्रतिशत से अधिक पूर्ण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिलाधिकारी ने लिया काम का जायजा:
जल्द ही क्षेत्र के लोग उठा पायेंगे फायदा:

श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):

 

जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया गया। संभावित कोरोना की तीसरी लहर को ले राज्य से लेकर जिले स्तर तक के स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन सजग है। इस बीच सरकार द्वारा राज्य कई जिलों के सदर अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के आदेश दिये गये। इसमें से एक सहरसा जिला भी है। जहाँ सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन आपूर्त्ति को ले हुई परेशानियों से निजात पाने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है।

95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण-
ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया सदर अस्पताल सहरसा में किये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन कार्य अब अंतिम चरण में है। लगभग 95 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं। सदर अस्पताल के 120 बेड तक निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्त्ति के लिए पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है । विद्युत संबंधी कार्य भी पूर्ण करा लिये गये हैं । कुछ दिनों में यह प्लांट लग जाएगा और काम करने लगेगा। कोशिश यह रहेगी कि 15 अगस्त से पहले इसका अधिष्ठापन कार्य पूरा कर लिया जाय। ताकि स्वतंत्रता दिवस से पहले लोग इसका लाभ उठाने लगें। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए सरकार काफी सजग हो गयी है। ऐसे में संभावित कोरोना की तीसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन कमी की परेशानियों का सामना न करना पड़े, सरकारी अस्पतालों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए जरूरी था कि बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित किये जायें।इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशोर कुमार मधुप,अस्पताल उपाधीक्षक डा. एस. पी. विश्वास, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।

जल्द पूरा करने को जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल सहरसा में ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन कार्य से संबंधित एजेंसी कर्मियों को इसे शीघ्र पूरा करने को कहा। किसी भी प्रकार से हो रही परेशानियों को दूर करने में जिला प्रशासन उनका भरपुर सहयोग देेने को तैयार है। ताकि जल्द से जल्द यह ऑक्सीजन प्लांट काम करने लगे।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

 

 

यह भी पढ़े

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार की वार्षिक पत्रिका ‘ज्ञानाग्रह’ का हुआ लोकार्पण.

इजराइल की हाईटेक तकनीक से UP के आठ जिलों में उगेंगी सब्जियां.

मशरक की खबरें :  चापाकल पर पानी भरने के विवाद में मारपीट,दो घायल

Raghunathpur: पंजवार पंचायत शिक्षक नियोजन 2006 के दोषियों पर नियोजन में गड़बड़ करने को लेकर होगी करवाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!