मशरक की खबरें : चापाकल पर पानी भरने के विवाद में मारपीट,दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में गुरुवार की दोपहर चापाकल पर पानी भरने के विवाद में दो पड़ोसी में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान शायरा बीबी 40 वर्ष पति मोहम्मद निजामुद्दीन और तारा खातुन 38 वर्ष पति शमशेर आलम के रूप में हुई। मामलेे में घायल तारा खातुन ने बताया कि चापाकल पर पानी भरने के लिए विवाद हो गया जिसमें मारपीट हो गई जिसमें घायल हो गई। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक सीएचसी में एएनएम ने डिलिवरी के लिए मांगे नाजायज रूपये
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में महिला डिलेवरी कक्ष में पदस्थ एएनएम द्वारा खुलेआम प्रसूताओं और उनके परिजन से डिलिवरी करवाने के लिए रिश्वत ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि डिलिवरी के लिए बुधवार की शाम को प्रखंड क्षेत्र के बड़े राजनीतिक दल के यहां नौकड़ी कर रहे शख्स की पत्नी को डिलेवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसमें महिला को दो जुड़वा बच्ची का जन्म हुआ।वही गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अस्पताल में पदस्थ एएनएम द्वारा डिलिवरी कराने के लिए प्रसूता के परिजन से नाजायज राशी मागी गयी जिस पर परिजन भड़क उठे और मामले की शिकायत फोन पर राजनैतिक दल के नेता को दी गई जिससे सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा मामले में मध्यस्थता करते हुए मामलेे को शांत किया गया। मामलेे में आपकों बता दें कि बुधवार की सुबह भी दुरगौली की महिला को डिलेवरी के दौरान सदर अस्पताल रेफर करने का भय दिखाकर नाजायज राशी वसूल ली गई। मामलेे में परिजनों द्वारा इसकी शिकायत करने की बात बताई गई पर लोकल स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले को रफा दफा कर दिया।
यह भी पढ़े
कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की चोरी, वारदात CCTV कैमरे में कैद.
कैलगढ़ में टीकाकरण के प्रथम दिन लोगों की लगी भारी भीड़,लोगों में हर्ष
पहले वैक्सीन लेने के चक्कर में हुई मारपीट में युवक घायल
मित्रता दिवस पर दो मित्रों ने कुछ अधिक ही मुझे प्रेमरस में डूबा दिया है, साहेब
झारखण्ड में 18 साल बाद CBI की जज उत्तम आनंद मौत मामले में एंट्री हुई है.