मधेपुरा में जारी है कोविड टीकाकरण का महाभियान: एक दिन में लगाए गए 13 हजार से अधिक डोज,
जिले के 141 टीकाकरण केंद्रों पर टीके की डोज लगाने को लगी रही लंबी कतार:
संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र उपाय है टीकाकरण:
श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):
कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में गुरुवार को भी महाभियान का आयोजन कर लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। जिले में अबतक के सबसे ज्यादा कुल 141 सेशन साइट पर 13 हजार से अधिक डोज लगाए गए। कई सेशन साइट पर दिनभर लोगों ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। लोगों में टीकाकरण को लेकर सेशन साइट पर काफी उत्साह देखा गया। टीकाकरण केंद्र पर लोग निर्भीक होकर कोरोना रोधी टीके की डोज लगवाते दिखे।
टीकाकरण अभियान में लोग बढ़ – चढ़कर भाग ले रहे-
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग तथा जिला एवम् प्रखंड प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी जागरूकता अभियान का परिणाम है कि जिले के शहरी वार्ड सहित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण अभियान में लोग बढ़ – चढ़कर भाग ले रहे हैं।
पूर्व के मुकाबले लाभुकों को प्रेरित करना हुआ आसान –
जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि शहरी क्षेत्र में आजीविका समूह की महिलाओं, आशा एवं ग्रामीण क्षेत्र में जीविका तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा लाभुकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित (मोबिलाइज) करने का कार्य लगातार कर रही है। कोविड टीकाकरण को लेकर वर्तमान में क्लस्टर एप्रोच अपनाकर एवं प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है | वैक्सीनेशन सेंटर में इन दिनों टीका लेने के लिए आ रहे लोगों में मुख्य रूप से प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर आशा कर्मी, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, धर्मगुरुओं एवं ग्रामीण चिकित्सों के द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर टीकाकरण की राह आसान बनाई जा रही है। वे कहते हैं कि लोगों में अब टीकाकरण को लेकर ज्यादा जागृति आई है इसी कारण से अब लाभुकों को प्रेरित करना (मोबिलिजेशन) पूर्व के मुकाबले ज्यादा आसान हुआ है।
जिले में कुल टीकाकरण 4 लाख 15 हजार के पार-
कोविन पोर्टल के अनुसार गुरुवार तक तक जिले में लगभग 4 लाख 15 हजार से अधिक डोज लगाया जा चुका है। जिसमें प्रथम डोज लेने वाले कुल लाभुकों की संख्या लगभग 3 लाख 55 हजार एवम् दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 60 हजार से अधिक है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों को कोविशील्ड का डोज दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग दूसरे डोज से वंचित फ्रंटलाइन व हेल्थ केयर वर्कर्स को चिह्नित कर उन्हें टीके का डोज दिया जा रहा है।
वैक्सीन लगवाना हर किसी के लिए सबसे प्रबल सुरक्षा कवच –
जिलें प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता कहते हैं कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावित आशंका एवम् कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना हर किसी के लिए सबसे प्रबल सुरक्षा कवच माना जा रहा है। हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरा था| इसलिए सरकार ने इन्हें सबसे पहले टीकाकृत करने की मुहिम शुरू की थी। बावजूद इसके अभी भी कई फ्रंटलाइन वर्कर व हेल्थ केयर वर्कर्स टीका की दोनों डोज लेने से किसी न किसी कारण से वंचित हैं। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है| इसको ले तमाम तरह के प्रयास भी किये जा रहे हैं । साथ से अन्य सभी वर्गों के लाभुकों को क्लस्टर अप्रोच अपनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पर स्वास्थ्य विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है। डाॅ गुप्ता कहते हैं कि चुकी वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को इसे लेकर लापरवाह नहीं होना चाहिए।
ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार :
– एक साथ 2 मास्क का करें प्रयोग
– आंतरिक स्थानों पर वायु संचार करें सुनिश्चित
– एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनायें रखने का हरसंभव करें प्रयास
– साबुन एवं हैंड सैनिटाइजर से नियमित करें हाथ साफ़
– कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
– सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें
यह भी पढ़े
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार की वार्षिक पत्रिका ‘ज्ञानाग्रह’ का हुआ लोकार्पण.
इजराइल की हाईटेक तकनीक से UP के आठ जिलों में उगेंगी सब्जियां.
मशरक की खबरें : चापाकल पर पानी भरने के विवाद में मारपीट,दो घायल