Breaking

वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने फेरी निगाहें 

वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने फेरी निगाहें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से साथ चल रहा है। गांवों में टीका एक्सप्रेस टीम द्वारा जगह-जगह वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रही है, तो वही क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के स्कूलों में भी टीकाकरण केंद्र बनाकर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन कहीं-कहीं कुछ टीकाकरण केंद्रों से लापरवाही की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। इतना ही नहीं व्यवस्था में भी कई खामियां नजर आई। सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गंभीर बनी हुई है। लेकिन लाभुक कोरोना रोधी टीका लेने के चक्कर में अपने आप को तीसरी लहर का चुनौती दे रही है। जहां लाभुक बेफिक्र होकर कोरोना से बचाव के तमाम नियम कायदे भूलकर प्रशासन की नाक तले बिना मास्क और सामाजिक दूरी की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा कहा जाने लगा है कि अगर लापरवाही का यही आलम रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति विस्फोटक हो सकती है। अधिकांश लोग कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच सरकार द्वारा जारी नियमों का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं। चाहे वह मास्क पहनना हो या सामाजिक दूरी का पालन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका मास्क अब धीरे-धीरे लोगों के मुंह से गायब होने लगा है। जो चिंता का विषय है। मौजूदा समय हर तरह लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। हालांकि कुछ लोग जरूर नियमों का पालन करते हुए दिख जाते हैं, लेकिन अधिकांश लोग सब कुछ भूल कर खतरे की आहट को नहीं सुन पा रहे हैं।

टीकाकरण केंद्र पर ये कैसी लापरवाही

बता दें कि जिला मुख्यालय से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर व प्रखंड मुख्यालय से महज 2.5 से 4.5 किलोमीटर पर स्थित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर यथा उप स्वास्थ्य केंद्र लहेजी, मध्य विद्यालय हरपुर कोटवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैयां व उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीबी परिसर में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। जहां गैर रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया गया। इन पांचों वैक्सीनेशन सेंटरों के लिए 400-400 सहित कुल 2000 वैक्सीन उपलब्ध था। हालांकि वैक्सीन को ले महिलाओं व युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इसके साथ में टीकाकरण केंद्र पर बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली है। हालांकि लहेजी उप स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन को ले लोगों ने आपस में तू-तू, मैं-मैं व धक्का- मुक्की की नौबत आ गई। जिसकी सूचना पर हसनपुरा बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर शांत करवाया।

अव्यवस्था पर प्रशासन की अनदेखी

दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने रखने के लिए स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया। लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आईं। तस्वीरों में ही लापरवाही साफ नजर आ रही है। लोग काफी संख्या में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच तो रहे हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वहीं इस पूरी अव्यवस्था की प्रशासन अनदेखी करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: भारतीय हॉकी टीम ने चार दशक बाद ओलंपिक में जीता मेडल

प्रधानमंत्री 7 अगस्त को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे

कोविड टीकाकरण के पहले डोज के बाद दूसरा डोज लेना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

अररिया में मिशन 50 हजार अभियान के दौरान टीकाकरण को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

मधेपुरा में जारी है कोविड टीकाकरण का महाभियान: एक दिन में लगाए गए 13 हजार से अधिक डोज,

Leave a Reply

error: Content is protected !!