Breaking

बिन चढ़ावा दिए नहीं मिलता कोरोना वैक्सीन का मैसेज 

बिन चढ़ावा दिए नहीं मिलता कोरोना वैक्सीन का मैसेज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पांच डाटा ऑपरेटर मौजूद, फिर भी एक क पास आईडी और पासवर्ड क्यों

हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा का

 

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधि व्यवस्था चरमरा गई है। एक तरफ सरकार वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए गांव-गांव में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से व क्षेत्र के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाया जा सकें। इसके लिए सभी लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित भी किया गया है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिन चढ़ावा दिए लोगों का मोबाइल पर मैसेज नहीं आ रहा है। इस तरह की समस्या से क्षेत्र के सैकड़ों लोग पीड़ित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे क्षेत्र के ममता देवी, संदीप कुमार, कुमकुम देवी, अनिता देवी, कैश राजा आदि ने बताया कि वैक्सीन लिए एक सप्ताह हो गया। लेकिन मैसेज के लिए प्रतिदिन अस्पताल का चक्कर लगा रहे है। लेकिन एक कथित डाटा ऑपरेटर द्वारा पैसा लेने के बाद ही मैसेज दिया जा रहा है। इसी तरह का एक महिला डाटा ऑपरेटर द्वारा पैसा मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि नये प्रबंधक के आने के बाद ईमेल और पासवर्ड बदलकर पांच डाटा ऑपरेटरों को पासवर्ड देने के बजाय मात्र एक डाटा ऑपरेटर को पासवर्ड दिया गया है। ताकि वसूली किया जा सके। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने कहा कि कथित ऑपरेटर द्वारा खर्च का ऑडियो प्राप्त है। इसके लिए डाटा ऑपरेटर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बिना बताए प्रबंधक द्वारा ईमेल और पासवर्ड को बदल दिया गया है। जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी का कहना ईमेल और पासवर्ड का गलत प्रयोग किया जा रहा था। इसलिए ईमेल और पासवर्ड को बदला गया है। आश्चर्य की बात यह है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बिना विचार विमर्श किए प्रबंधक द्वारा ईमेल और पासवर्ड बदलकर लोगों से धन उगाही की जा रही है।

यह भी पढ़े

टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर कन्हौली में जश्न 

वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने फेरी निगाहें 

 

Raghunathpur: भारतीय हॉकी टीम ने चार दशक बाद ओलंपिक में जीता मेडल

प्रधानमंत्री 7 अगस्त को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे

कोविड टीकाकरण के पहले डोज के बाद दूसरा डोज लेना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

अररिया में मिशन 50 हजार अभियान के दौरान टीकाकरण को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

मधेपुरा में जारी है कोविड टीकाकरण का महाभियान: एक दिन में लगाए गए 13 हजार से अधिक डोज,

Leave a Reply

error: Content is protected !!