अपनी मांगों के समर्थन में भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
भाकपा माले के जन संगठन अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राज्यव्यापी आह्वान पर गुरुवार को खेग्रामस के जिला कमिटी सदस्य कामरेड उमेश प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को ले प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुये कामरेड उमेश प्रसाद ने कहा कि आज देश मे बेतहाशा बढ़ती महंगाई ने गरीबो का कमर तोड़ दी है। जिससे देश के तमाम गरीब, किसान व मजदूर वर्ग के लोग त्राहिमाम कर रहे है। इस प्रदर्शन के द्वारा हम मांग करते है कि सरकार मनरेगा घोटाले की जांच सर्वदलीय कमिटी से कराई जाये। मनरेगा मजदूरों को कम से कम कृषि मजदूरी देना होगा। सभी मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी कोरोना भत्ता के रूप में देने की गारण्टी दे। वही इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर संघ के जिला कमिटी सदस्य कामरेड दयानंद कुशवाहा ने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना की बिमारी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है। वही केंद्र की सरकार सभी लोगो को कोरोना का टीका देने में फेल साबित हो रही है। वही प्रखंड में कोई भी काम बिना रिश्वत के नही हो रहा है। जिससे गरीब-मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही अस्पताल से कोरोना टीका का प्रमाण पत्र बिना पैसे का नही मिल रहा है। इसलिये यदि सरकार इन तमाम चीजो पर अविलम्ब रोक नही लगाती है, तो इससे भी बड़ा आंदोनल आयोजित किया जायेगा। प्रदर्शन के बाद कमिटी के प्रतिनिधियों द्वारा अपने सात सूत्री मांगों का समर्थन पत्र बीडीओ राजेश्वर राम को समर्पित किया गया। मौके पर लालजी यादव, जनार्दन यादव, अनिल पांडेय, अजय माँझी, तबरेज खान, संजर अली, मुस्लिम अंसारी, मैनुद्दीन मिया, अली मिया, रोशिला देवी, लीलावती देवी, हाफजा खातून समेत दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
छपरा में शौच करने गयी महिला को अपराधियों ने हथियार के भय दिखा उठा ले गये
Raghunathpur: भारतीय हॉकी टीम ने चार दशक बाद ओलंपिक में जीता मेडल
कोविड टीकाकरण के पहले डोज के बाद दूसरा डोज लेना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी
अररिया में मिशन 50 हजार अभियान के दौरान टीकाकरण को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
मधेपुरा में जारी है कोविड टीकाकरण का महाभियान: एक दिन में लगाए गए 13 हजार से अधिक डोज,