मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में दर्ज की प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के दो मामलों में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पहला मामला थाना क्षेत्र के बहरौली गांव से शीलानाथ प्रसाद पिता सीता राम प्रसाद ने बलिराम प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों पर 1मई को आम औरत सेमल का पेड़ काटकर लेने का आरोप लगाया।वही पेड़ के बारे में जानकारी लेने पर मारपीट करने की धमकी दी जाती है। जिसमें मामलेे में सरपंच के यहां भी आवेदन दिया गया था।थक हार कर थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। वही दूसरे मामलेे में कर्ण कुदरिया गांव निवासी मिथलेश कुमार पिता धर्मनाथ प्रसाद ने थाना पुलिस को आवेदन दिया कि वे 16 जुलाई को राजापट्टी गोलम्बर पर जा रहें थें कि राजनीति वर्चस्व को लेकर पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव निवासी उमेश राय ने आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर घेड़कर मारपीट कर जान से मारने की नियत से सड़क किनारे फेक फरार हो गए। जिसमें घायल का सदर अस्पताल छपरा में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस अधिकारी से जांच-पड़ताल कराई गई और दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: CBSE बोर्ड परीक्षा में आदित्य के 94 प्रतिशत अंक लाने से परिवार हुआ गौरवान्वित
आभूषण साफ करने के दौरान मौके का फायदा उठाकर आभूषण ले भागे चोर‚ ग्रामीणों ने पकड़ा
मां बिलख कर बोली- हुजूर, गालियां देता है थानेदार.