बिहार में 20 सितंबर से पंचायत चुनाव, 10 चरणों में होगा मतदान, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. पंचायती राज विभाग ने चुनाव को लेकर पत्र जारी कर दिया है. राज्य में 10 चरणों में चुनाव होंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग से इसका प्रारूप मांगा है. 20 अगस्त को पंचायती राज विभाग अधिसूचना जारी करेगा. पंचायती चुनाव 20 सितंबर, 24 सितंबर, 4 अक्टूबर, 8 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 7 नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान होगा.
पंचायत चुनाव को लेकर राज्यपाल से भी अनुमति मिल गई है. 6 पदों के लिए पंचायत चुनाव के 6 पद के लिए चुनाव होगा. मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच के लिए मतदान किया जाएगा. 4 पदों के लिए ईवीएम का इस्तेमाल होगा. सरपंच और पंच का मतदान बैलट पेपर के द्वारा होगा.
यह भी पढ़े
आज ही के दिन विश्व इतिहास के सर्वाधिक संहारक अस्त्र के परीक्षण का पटाक्षेप हुआ था।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आयोजित
शर्लिन चोपड़ा से पूछताछ जारी, एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा पर लगाए थे कई आरोप.