बीजेपी नेता ने महाराजगंज हुई गोलीबारी पर व्यक्त की चिंता,की बीएमपी कैंप की मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
अपराधियों द्वारा महाराजगंज में अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोगों की मौत और दो लोगों गम्भीर रूप से घायल होने पर भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने चिंता जताते महाराजगंज में बीएमपी जवानों की तैनाती की मांग की है। उन्होंने महाराजगंज में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर गहरघ चिंता व्यक्त करते महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह से क्षेत्र में अमन-चैन कायम करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की है। उन्होंने कहा हैकि महाराजगंज शहर में बीएमपी का कैंप स्थापित करवाया जाए। जिससे कि आए दिन बढ़ रहें अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। महाराजगंज की गोलीबारी की घटना लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से बात कर बीएमपी बिहार पैरामेंलेटरी फोर्स का कैंप स्थापित की जाय।
यह भी पढ़े
बिहार सरकार सभी जिलों में तैनात डीडीसी यानि कि उप विकास आयुक्त और बीडीओ का छीनने जा रही है पावर
पचरूखी के ईंटवां से अपहरण की आरोपित महिला गिरफ्तार,जेल
पचरूखी के ईंटवां से अपहरण की आरोपित महिला गिरफ्तार,जेल
चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की बहस पूरी,लालू को मिलेगी राहत या जाएंगे जेल?