पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सक्षम और समर्थ लोगों को आना चाहिए आगे-राहुल गिरि

पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सक्षम और समर्थ लोगों को आना चाहिए आगे-राहुल गिरि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*रोटी बैंक,पटना के सौजन्य से 250 से ज्यादा जरुरतमंदों बीच वितरित हुआ भोजन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी जिओ फाउंडेशन के तत्वालधान में चलाए जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के तहत असहाय बेघर ,रोड पर जीवन यापन कर रहे करीब 250 से ज्यादा दरिद्र नारायणों के बीच भोजन वितरण किया गया । इस मौके पर रोटी बैंक,पटना के स्वयंसेवकों ने पटना शहर कज बापू सभागार भवन, ज्ञान भवन, गांधी मैदान की गोलार्द्ध के साथ ही पटना आकाशवाणी के सामने, मौर्या होटल के सामने एवं एग्जीबिशन रोड में जरुरतमंदों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम के संचालक सन ऑफ गोस्वामी योगी राज आर्यन गिरि ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सावन भगवान महादेव का महीना है और इस महीने में आप जितना भी दान करते हैं,उतना ही ज्यादा पुण्य मिलता है। योगीराज ने कहा कि खास कर सावन महीने में शनिवार के दिन दवाइयां और कपड़े दान करना चाहिए। कपड़े और दवाइयां किसी रोगी और निर्धन को ही दान करें। ऐसा करने से आप रोगमुक्त रहेंगे। आज के मुख्य अतिथि सिवान से आए राहुल गिरि ने कहा गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। समाज के हर सक्षम और समर्थ लोगों को पीड़ित मानवता की सेवा में आगे आना चाहिए। साथ ही, कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि कमांडेंट अभिषेक कुमार जी ने कहा कि ‘अकेला ही चला था जानिबे मंजिल, मगर लोग आते गये और कारवां बनता गया।’ मानवता की सेवा की भावना युवाओं में पनप हो रही है,जो समाज के लिए अच्छी बात है. रोटी बैंक, पटना युवाओं में मानवता की नि:स्वार्थ सेवा का भाव भर रहा है, जो ‘रोटी बैंक ,पटना’ की उपलब्धि है। इस मौके पर अकाश चौरसिया, रंजीत कुमार सिंह, रामेंद्र पांडे, अनल कुमार पांडे, पंचम कुमार, रमेश पांडे, सुनील कुमार यादव, दीनबंधु कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की बहस पूरी,लालू को मिलेगी राहत या जाएंगे जेल?

दस मिनट में लूट लिया बैंक, समस्तीपुर में BOI से 16.76 लाख रुपये की लूट.

एक तैरते हुए गांव की तरह है देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ‘विक्रांत’

Leave a Reply

error: Content is protected !!