मशरक की खबरें : महावीर चौक पर अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारा टक्कर,3 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक बस स्टैंड के पास शनिवार की दोपहर अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार दो और एक साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार फरार हो गया जिसमें मोटरसाइकिल और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायलावस्था में बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने आस पास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार किया। घायल मोटरसाइकिल सवार छात्र बंगरा पंचायत हंसाफीर गांव निवासी जय प्रकाश यादव का 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक यादव, दिनेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई वही साइकिल सवार की पहचान नही हो सकी के रूप में हुई। मौके पर घायलों ने बताया कि वे मशरक इंटर कॉलेज से इंटर की मार्क सीट लेकर घर जा रहें थें कि अनियंत्रित अतुल ट्रेवल्स की बस ने अनियंत्रित टक्कर मार फरार हो गया।
मशरक थाने में लगे जनता दरबार में सीओ ने निपटाए 7 भूमि विवाद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार)
मशरक थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने भूमि विवाद के नये 2 और पुराने में 5 टोटल ,10 मामलों का निष्पादन किया।इस संबंध में सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि गांवों में भूमी मामलों में हो रहे विवाद के निपटारे के लिए जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया जो प्रति सप्ताह शनिवार को आयोजित किया जाता है। शनिवार को 5 नये मामलेे आए जिनमें से 2 मामले निपटा दिए गए। वही पहले से पेंडिंग चल रहे 10 मामलों में 5 का निष्पादन किया गया वही बाकी सभी की जांच पड़ताल की जा रही है। वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार गांवों में भूमी विवाद निपटारे को थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है थाना क्षेत्र के लोगों से निवेदन है कि भूमी संबधी झंझटों का निपटारा करने को मामले को जनता दरबार में लाएं।
मशरक में करकटनुमा मकान गिरने से घायल की इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कुंवर टोला गांव बीते 23 जुलाई की शाम तेज आधी में पुराना करकटनुमा मकान गिर पड़ा था जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए बहरौली मुखिया अजीत सिंह के द्वारा निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वही इलाज के दौरान शनिवार की शाम बिजली प्रसाद महतो 70 वर्ष पिता स्व गया प्रसाद महतो की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर बहरौली मुखिया ने पहुच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और दाह संस्कार में मददगार साबित हुएं। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि बीते सप्ताह पहले तेज आंधी में करकटनुमा मकान गिर पड़ा जिसमें बिजली प्रसाद महतो 70 वर्ष पिता स्व गया प्रसाद महतो, हरेंद्र प्रसाद 45 वर्ष पिता बिजली प्रसाद ,दारोगा ठाकुर 60 पिता स्व रामाश्रय ठाकुर दब गए थे आस पास के लोगों ने घायल तीनों को निकाल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां बिजली भगत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी जिनकी शनिवार की शाम में मौत हो गई। वे बेहद ही गरीब परिवार से थें और उनको तीन पुत्र हैं।
यह भी पढ़े
मही नदी के अतिक्रमण से जलजमाव की स्थिति बनी गंभीर
बसहिया में हो रहे कटाव को रोकने की कवायद में जुटा विभाग
बसंतपुर की खबरें : बेहोश युवक , रेफर