Breaking

ज्योति शिशु निकेतन पटना में आयोजित हुई निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

ज्योति शिशु निकेतन पटना में आयोजित हुई निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, पटना सिटी (बिहार):

ज्योति शिशु निकेतन, मौआर लेन, पटना में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन श्री साई लायंस नेत्रालय, पटना के सहयोग से किया गया। जिसमे 155 से ज्यादा मरीजों के आँखों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास के द्वारा किया गया।

बैजू लाल दास ने बताया कि ज्योति शिशु निकेतन के परिसर में शनिवार के सुबह 10 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सुल्तानगंज के मौआर लेन, बक्सरिया टोला, ग्वाल टोली, बंगला पर, निमतल, खानमिर्जा, मिश्री टोला, मोगलानी बाग, धोबी टोला, घघा घाट, चौधरी टोला, अंबेडकर कॉलोनी, टेकारी रोड, तेराहे की मस्जिद, आजाद लेन, बी.एन.आर, गुदरी की गली सहित अन्य मोहल्ला से आए महिला, पुरुष एवं बच्चों ने अपने आंखों की जांच कराया।

श्री साई लायंस नेत्रालय, पटना के चिकित्सक डॉ शांतनु कुमार एवं नेत्र सहायक राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार के द्वारा आधुनिक मशीनों से मरीजों के आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान 155 से अधिक मरीजों का परीक्षण हुआ। जिसमे चार मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए सलाह दी गई। 35 मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई गई।

मौके पर सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा, गणेश कुमार, सूरज शर्मा, मो० चांद, संजीव कुमार उर्फ जुगनु, मोंटी कुमार, सुधीर कुमार, मुन्ना राउत, संजय गांधी, एवं ज्योति शिशु निकेतन की प्राचार्या सोनी बर्मन अन्य सदस्यों ने शिविर में सहयोग किया।

यह भी पढ़े

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सृजनधारा की प्रस्तुति :  संस्‍कृत पंचम पाठ भारत महिमा की करें तैयारी  

 पानापुर की खबरें :  ससुरालवालों ने पुत्र नही जनने पर महिला को जिंदा जलाया, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को किया गायब

मही नदी के अतिक्रमण से जलजमाव की स्थिति बनी गंभीर

बसहिया में हो रहे कटाव को रोकने की कवायद में जुटा विभाग

बसंतपुर की खबरें :  बेहोश युवक , रेफर  

Leave a Reply

error: Content is protected !!