मकान मालिक के व्यवहार से त्रस्त दुकानदारों ने न्याय के लिए थाना में लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी गोला के दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों ने रविवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर मकान मालिक के व्यवहार से त्रस्त होकर न्याय की गुहार लगाई गयी है।मामले में दुकानदारों ने बताया कि डुमरसन राजापट्टी में महावीर मंदिर के पास मथुरा मार्केट हैं जिसमें दो दर्जन से ज्यादा दुकानें किराए पर मकान मालिक गीता देवी पति मनोज कुमार सोनी के द्वारा दी गई है।वही दुकानदारों के द्वारा अग्रिम जमानत के रूप में दो दो लाख रुपए भी दिए गए हैं वही किराया भी प्रत्येक महीने दी जाती है। पर बराबर किराया बढ़ाने के लिए दबाब डालकर विवाद किया जाता है वही जबरदस्ती खाली करने की धमकी और गाली ग्लौज भी दी जाती है।वही दुकानों में ताला बंद कर दिया जाता है।सभी दुकानदारों ने बताया कि प्रत्येक महीने किसी न किसी दुकानदार से बराबर की जाती है। मामले में थाना पुलिस ने आवेदन मिलते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। आवेदन देने वाले दुकानदारों में रवि कुमार राम,मोहरम आलम, रोहित कुमार, प्रकाश कुमार,अशरफ अली समेत दो दर्जन से ज्यादा दुकानदार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सीवान:हलखोरी बाबा के स्थान पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो मरीजो का हुआ इलाज
19 गोली लगने के बाद बावजूद आतंकी को मारकर शहीद हुए हवलदार रामेश्वर.
बलिया:गंगा की उफनती लहरों के जलस्तर को देखते हुए एनडीआरएफ टीम ने यूपी बिहार बॉर्डर पर संभाला मोर्चा