Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें – मलमलिया से पिकअप से अस्सी पेटी अंग्रेजी शराब बरामद 

 

भगवानपुर हाट की खबरें – मलमलिया से पिकअप से अस्सी पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट   थाना क्षेत्र के मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास से शनिवार की शाम पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास से लकड़ी के छिलके (जलावन) लदे पिकअप की तलाशी ली। तलाशी में लकड़ी के अन्दर छुपाकर रखा हुआ इम्पीरियल ब्लू ब्रांड अंग्रेजी शराब का 80 पेटी में 1680 बोतल शराब बरामद हुआ। इसकी मात्रा 714.6 लीटर बताई जाती है। पुलिस ने पिकअप सहित अंग्रेजी शराब को जब्त थाना लाया। पिकअप में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस ने पिकअप पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से दो मोबाइल व 4916 रुपये नगद बरामद हुआ। गाड़ी पर सवार बड़हरिया थाना के त्रिलोकीहाता गांव के मुन्ना मियां व हरियाणा राज्य के झज्जर जिला के असोदा गांव के अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसमें गिरफ्तार दोनों युवकों व दो अन्य को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया। इस अभियान में ए एस आई सुजीत पासवान तथा आबकारी विभाग के अधिकारी भी शामिल थे ।

 

तीन माह पूर्व चार शिक्षकों को बर्खास्त करने के आदेश का अब तक नहीं हुआ पालन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  प्रखण्ड के चार शिक्षकों के बर्खास्तगी का आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बीडीओ तथा पंचायत सचिव को मई माह में ही देते हुए वेतन में दी गई राशि का वसूली का निर्देश दिया था लेकिन अब तक इस आदेश का पालन नहीं हुआ है । निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने प्रमाण पत्रों के जांच के बाद यह निर्देश दिया था कि प्रेम पुतुल प्रखण्ड शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय जुआफ़र,बलिराम यादव नवसृजित प्राथमिक विद्यालय माली टोला,प्रमोद पंडित प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा,तथा जयप्रकाश सिंह प्राथमिक विद्यालय दिलसादपुर शामिल है को बर्खास्त किया जाय ।निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने अपने पत्रांक 450 दिनांक 26/3/21न में यह स्पष्ट किया है उक्त चारो लोगों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मिलान करने पर फर्जी पाया गया । इसी संदर्भ में चारो लोगों को बर्खास्त कर उनके द्वारा लिए गए वेतन की वसूली करने का आदेश बीडीओ भगवानपुर हाट एवं सम्बंधित पंचायत के पंचायत सचिव को दिया गया है । डी पी ओ स्थापना ने मई माह में निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश के आलोक में बी डी ओ तथा पंचायत सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजन प्राप्त कर लेने के आरोप में कारण पृच्छा करते हुए बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियुक्ति , प्रोन्नति , स्थानांतरण , अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 के कंडिका 18,( 1 ) ख में निहित प्रावधान के आलोक में सेवा से बर्खास्त करते हुए वेतनादि भुगतान मद में प्राप्त राशि की वसूली हेतु नियमानुसार एवं विधिसम्मत करवाई का निर्देश दिया है । इस सम्बंध में बीडीओ डॉ कुंदन ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला अभी नही आया है ।अगर मेरे संज्ञान में मामला आता है तो आदेश के आलोक में कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े

सरस्‍वती विद्या मंदिर, विजयहाता में श्री गुरूदक्षिणा उत्‍सव कार्यक्रम आज

रोहड़ा कला गांव में स्थित मठ में विशाल भंडारे और सीताराम जाप महायज्ञ का आयोजन

राजधानी एक्सप्रेस में एक लड़की के साथ हुआ रेप

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!