गोरेयाकोठी विधायक ने 2 करोड़ 76 लाख 77 हजार की लागत से बनने वाले तीन सड़कों का किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी,गोरेयाकोठी, सीवान (बिहार )
शीर्ष नई अनुरक्षण नीति (3054) एवं M M G S Y अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 76 लाख 77 हजार की लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़को का शिलान्यास गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित विधायक देवेश कांत सिंह ने किया । तीन सड़को में (माँझी बरौली पथ से बहादुरपुर -0.590 किमी, दूसरा महम्मदपुर से बाहोपुर 5.20 किमी एवं तीसरा जामो अफराद पथ से बिंदवल मियाँटोला – 2.5 किमी शामिल है ! उक्त सड़को का विधिवत शिलान्यास बहादुरपुर, बाहोपुर एवं सरेया बने शिलापट्टों का वैदिक मंत्रोचार के साथ विधायक देवेश कांत सिंह ने स्थानीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में किया।
श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर निरंतर अग्रसर हो रहा। श्री सिंह ने कहा कि आपके दामन पर दाग लगने नहीं दुंगा ये मेरा संकल्प है।सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार तिवारी ने की ।
इस मौके पर विनय गिरि जी, प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, कुबेर प्रसाद जी, अशर्फी यादव जी, जय प्रकाश पांडे जी, जनार्दन प्रसाद जी, मदन सिंह, प्रभुनाथ सिंह, नीरज गुप्ता, अजय कुमार कुशवाह , जगनमोहन तिवारी , रंजय गुप्ता, पयुश श्रीवास्तव, तारकेश्वर सिंह, वासी अहमद खान,अखिला नंद सिंह, श्यामकिशोर तिवारी जी,बृजकिशोर ठाकुर, धर्म देव प्रसाद,शिव प्रसन्न प्रसाद, सरोज मिश्रा, शकील अहमद, दुधनाथ महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया विधायक ने भोजपुरी फ़िल्म तनी होखे द बियाह की शूटिंग का किया शुभारंभ
5 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या