धनबाद जज हत्याकांड में CBI जांच की निगरानी करेंगे झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस-सुप्रीम कोर्ट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सीबीआइ जांच की हर हफ्ते निगरानी करेंगे। सुवानई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी के सीलबंद स्टेटस रिपोर्ट को नाकाफी बताया बताते हुए कहा कि कोर्ट जजों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश धनबाद में न्यायाधीश की हत्या की सीबीआई जांच की साप्ताहिक निगरानी करेंगे।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, न्यायमूर्ति विनीत सरन और सूर्यकांत की पीठ ने सीबीआई से कहा कि वह उच्च न्यायालय में साप्ताहिक रूप से अपनी रिपोर्ट दाखिल करे जहां मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ इसकी निगरानी करेगी। 28 जुलाई को धनबाद में एक वाहन द्वारा न्यायाधीश को कथित रूप से कुचलने के मामले में सीबीआई जांच कर रही है।
शीर्ष अदालत ने 30 जुलाई को भयावह घटना में न्यायाधीश के दुर्भाग्यपूर्ण दुखद निधन का संज्ञान लिया था और झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी से जांच पर एक सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि धनबाद कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह रणधीर वर्मा चौक पर एक काफी चौड़ी सड़क के एक तरफ जॉगिंग कर रहे थे, तभी एक ऑटो रिक्शा ने उन्हें पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
झारखंड के धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद (Dhanbad Judge Uttam Anand)हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस सीबीआई जांच (CBI investigation) की साप्ताहिक निगरानी करेंगे. शीर्ष अदालत ने सीबीआई को हर हफ्ते जांच की स्थिति रिपोर्ट हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया.
धनबाद के जज उत्तम आनंद को वाहन से कुचलने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इस मामले की सीबीआई जांच की साप्ताहिक निगरानी करेंगे. शीर्ष अदालत ने सीबीआई से हर हफ्ते झारखंड हाईकोर्ट में जांच की स्थिति रिपोर्ट दायर करने को कहा है.
आपको बता दें कि जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों घटना स्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट किया है. इसकी वीडियोग्राफी भी की गयी. टीम ने हर पहलू की जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इस दौरान ऑटो से एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मारने का सीन क्रिएट गया.
धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की ऑटो से कुचलकर 28 जुलाई को मौत गयी थी. पहले इस मामले की जांच झारखंड पुलिस कर रही थी. एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी. तभी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा की गयी थी. इसके बाद सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया है.
मृत जज की पत्नी कृति सिन्हा ने धनबाद पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा था कि उनके पति उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह पांच बजे आवास से टहलने के लिए निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी वे घर नहीं लौटे. तब हम लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि गंभीर रूप से घायल जज उत्तम आनंद को स्थानीय लोग शहीद निर्मल महतो मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए ले गये हैं. उसी दौरान मोबाइल पर वायरल वीडियो प्रसारित किया जाने लगा कि ऑटो चालक ने जानबूझ कर जज उत्तम आनंद को धक्का मारा. इस कारण सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. इस कारण पति की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये.
- यह भी पढ़े…..
- सीवान:हकाम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ शुभ अखंड अष्टयाम‚कल होगी पूर्णाहुति
- बलिया: एनडीआरएफ ने बाढ़ प्रभावित गावों में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, लोगो को सुरक्षित निकाला
- सीएम के जनता दरबार में पहुंचे अनुदेशक ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बोलते हैं कि नीतीश कुमार ही नहीं चाहता तो हम क्या करें
- समुद्री विवाद का समाधान अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर हो: पीएम मोदी