अब व्हाट्सएप पर पाएं कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करना होगा मैसेज
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू की पहल
• तीन स्टेप की प्रक्रिया पूरा करने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
• अब भाग-दौड़ करने से मिलेगा छूटकारा
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)
छपरा जिले में वैश्विक महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण की प्रक्रिया आसान करने को लेकर नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। अब टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को सर्टिफिकेट के लिए भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप आसानी से चंद मिनटों में ही अपने व्हाट्सएप पर कोरोना वैक्सीन की सर्टिफिकेट पा सकते हैं। इसको लेकर केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिसके माध्यम से कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र सीधे आपके मोबाइल पर मिल जायेगा। इसके लिए आपको आसान से तीन स्टेप को पूरा करना होगा। व्हाट्सएप पर मिले कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आप सेव भी कर सकते हैं।
‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से पाएं प्रमाण पत्र:
‘प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें। ओटीपी डालें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें।’
क्या है पूरा प्रोसेस
• पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर +91 9013151515 को सेव करें
• फिर व्हाट्सएप चैट खोलकर कोविड सर्टिफिकेट टाइप करें
• ओटीपी कंफर्म करें
परिवार के सदस्यों का भी मिलेगा सर्टिफिकेट:
सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर +91 9013151515 को सेव करना है, (यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि वैक्सीन लेते समय आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था उसी पर इस नंबर को सेव करना होगा.)| इस नंबर को सेव कर लेने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें| चैट बॉक्स में जाकर कोविड सर्टिफिकेट टाइप करें| ये टाइप के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी मिलेगा| इस ओटीपी को व्हाट्सएप चैट बॉक्स में ही टाइप करें और भेज (सेंड कर) दें| ध्यान रहे कि जो ओटीपी आपको मिलेगी उसी समयसीमा तीस सेंकेड तक ही होगी| अगर आपने परिवार के अन्य सदस्यों के वैक्सीनेशन के समय भी एक ही नंबर दिया है तो ओटीपी दर्ज करने के बाद उन सभी सदस्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का विकल्प (ऑप्शन) मिलेगा|
यह भी पढ़े
मूल निवासी दिवस मनाने का चलन उपजा क्यों व कहां से?
सीपीआई ने कृषि बिल के बिरुद्ध मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
धनबाद जज हत्याकांड में CBI जांच की निगरानी करेंगे झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस-सुप्रीम कोर्ट