आई आई टी जेईई मेंस की परीक्षा में 97.47 परसेंटाइल स्कोर लाकर संकेत ने क्षेत्र का नाम रौशन किया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के सारीपट्टी गांव के किसान संजय सिंह के पुत्र संकेत राज ने आई आई टी जेईई मेंस की परीक्षा में 97.47 परसेंटाइल स्कोर लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा छपरा के सीपीएस स्कूल से हुई। उसने सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा 2019 में पास की थी। इसमें उसने 91 प्रतिशत अंक हाशिल किया तथा प्लस टू 2021 में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उसने शारदा क्लासेज छपरा से कोचिंग की थी । पिछले महीने जुलाई महीने में आयोजित आई आई टी जेईई मेंस की परीक्षा दी थी। एनटीए द्वारा शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट में उसने 97.47 स्कोर प्राप्त किया। रिजल्ट देख उसका इंजीनियर बनने का सपना पूरा होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उसकी सफलता पर मनोज श्रीवास्तव, ललित मोहन, राजकिशोर सिंह, मणीन्द्र सिंह, दयाशंकर उपाध्याय सहित पूरा परिवार एवं शुभेक्षुओ ने खुशी व्यक्त किया है। संकेत राज ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे दादा गया प्रसाद सिंह तथा दादी मां बबन देवी तथा माता पिता के साथ साथ गुरुजनों का आशीर्वाद रहा है ।
यह भी पढ़े
पुलिस तंत्र को जनता का पूरा भरोसा हासिल करना है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
पौष्टिक आहार गर्भवती महिलाओ सहित गर्भ में पल रहे शिशु के लिए अनिवार्य … डॉ. रुपाली
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर खोल सकेंगे.