बिजली के जर्जर तार को बदलने के लिए दर्जनों ग्रामीणों ने दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 09 के समस्त ग्रामीणों ने बिजली विभाग को आवेदन दे जर्जर तार को बदलने के लिए गुहार लगाई है। उपभोक्ताओं में मोहम्मद असलम, नौशाद आलम, अख्तर अली, शमीम अहमद, शमशाद अहमद, मुकेश कुमार कुशवाहा, सुगान्ति देवी, नागेंद्र कुमार यादव, पिंटू कुमार समेत दर्जनों लोगों ने आवेदन में बताया की वॉड संख्या 09 में बिजली का सप्लाई वायर अत्यंत जर्जर स्थिति में है तथा कई तार टूटने की अवस्था मे है।एक दो बार टूट कर गिर जाने से विधुत सप्लाई घण्टो प्रभावित रहता है। रात के समय मे ज्यादा डर बना रहता है कि कही जर्जर तार टूट न जाये। रास्ते मे आते-जाते समय डर बना रहता है कि बिजली का तार टूट कर शरीर पर न गिर जाए। एसडीओ व जेइ से आग्रह है कि जर्जर तार को जल्द से जल्द बदला जाए। ताकि हमलोगों की बिजली स्थिति सुचारू रूप चलता रहे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पृथ्वी दिवस पर जल-जीवन हरियाली अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का उदघाटन
Raghunathpur: कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए उमड़ी भारी भीड़
पवित्र माह सावन के तीसरी सोमवारी के दिन कॉंग्रेस नेता ने गरीब बच्चों के बीच बांटा कॉपी,कलम व मास्क
नाई को पंडित जी का चोटी काटना पड़ा महंगा,केस हुआ दर्ज.