आशा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के प्रांगण आशा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष शिवप्रिया देवी ने किया। सोमवार को दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक से सिधवलिया बाजार, मिल गेट चौक होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। प्रदर्शन के दौरान नीतीश सरकार मुर्दाबाद, निकम्मी सरकार , मुर्दाबाद, स्वास्थ्य मंत्री, हमारी मांगें पूरी करो, बिहार सरकार, होश में आओ, होश में आओ के नारे लगा रहीं थी। आशा कार्यकर्ताओं के मांग यथा स्वास्थ्य विभाग का सरकारी कर्मचारी घोषित करने, परोतोषिक व कोरोना भत्ता सहित अन्य बकायों का भुगतान करने सहित अन्य मांगों का मांग पत्र प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी , सिधबलिया को सौपा गया। आशाओं ने यह भी संकल्प लिया कि यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तो हम अनिश्चित कालीन हड़ताल व उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर, चाँद तारा खातून, कलावती देवी, इंदु देवी, हीरा देवी, मिना, पिंकी, सोनी, नूरजहाँ, विमला देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल थीं ।
यह भी पढ़े
हसनपुरा में 65 गर्भवती महिलाओं का हुआ प्रसव पूर्व जांच
चाकू की भय दिखा फाइनेंस कर्मी से 84 हजार की लूट
नाई को पंडित जी का चोटी काटना पड़ा महंगा,केस हुआ दर्ज.
आई आई टी जेईई मेंस की परीक्षा में 97.47 परसेंटाइल स्कोर लाकर संकेत ने क्षेत्र का नाम रौशन किया