बैकुंठपुर विधायक ने युवक की डूबने पर मुआवजा का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने जिला पदाधिकारी गोपालगंज को मांग पत्र देकर डुमरिया घाट स्थित नारायणी रीवर फ्रंट के पास युवक के गण्डक नदी में डूबने तथा लापता होने की स्थिति में उच्च स्तरीय जाँच कराने तथा उक्त लापता युवक के परिजन को अविलंब मुआवजा देने की माँग किया है। उन्होंने अपने मांगपत्र में यह कहा है कि बिना सुरक्षा मानक पूरा किये नारायणी रीवर फ्रंट को खोलना क्या ऑउचित्य है।खोलने वाले दोषी व्यक्ति को अविलंब दण्डित किया जाय।
ज्ञात हो कि सिधवलिया थाने के बरहिमा गाँव का युवक अभिषेक कुमार कुशवाहा रविवार को नारायणी रीवर फ्रंट के पास गण्डक नदी में नहाने के दौरान डूब गया और वह खबर लिखे जाने तक नदी में ही लापता है। फिलहाल लापता युवक का शव को एन डी आर एफ की टीम का सर्च अभियान जारी है।इस पूरे मामले पर राजद विधायक श्री यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपना माँग पत्र जिलाधिकारी ,गोपालगंज को सौपा है ।
यह भी पढ़े
हसनपुरा में 65 गर्भवती महिलाओं का हुआ प्रसव पूर्व जांच
चाकू की भय दिखा फाइनेंस कर्मी से 84 हजार की लूट
नाई को पंडित जी का चोटी काटना पड़ा महंगा,केस हुआ दर्ज.
आई आई टी जेईई मेंस की परीक्षा में 97.47 परसेंटाइल स्कोर लाकर संकेत ने क्षेत्र का नाम रौशन किया