पंखा चालू करने के दौरान करेंट लगने से महिला घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मंगलवार की शाम मकान में पंखा चालू करने के दौरान प्लग लगाने के दौरान महिला को बिजली करंट लगने से अचेतावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती करायी गई। अचेत महिला की पहचान चैनपुर गांव निवासी परमा सिंह की 52 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी के रूप में हुई। मौके पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे परिजनों ने बताया कि महिला टेबुल पंखा चालू करने के प्लग लगाने गयी थी कि बिजली का करेंट लग गया जिसमें महिला अचेत हो गई। जिसे मौके पर पहुंचे परिजनों ने बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने इलाज में मददगार साबित हुएं।
यह भी पढ़े
पुल से कूदकर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की हो गई मौत
मिशन किसानी’ से लेकर ‘मिशन पंजाब’ का सच.
जिस सांप ने बुजुर्ग को डंसा, उसे वह कच्चा चबा गया , बोला- हिम्मत कैसे हुई मुझे काटने की..