उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ चंद्रमोहन सिंह की हृदय गति रूक जाने से असामयकि निधन
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ चंद्रमोहन सिंह की हृदय गति रुक जाने से मंगलवार की शाम उनकी मृत्यु हो गई ǃ डॉक्टर चंद्र मोहन सिंह वर्षों से मदारपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर दिन रात रह कर अपनी सेवा देते थेǃ इस क्षेत्र करोना से लेकर बाढ तक गरीबों को मुक्त मे ईलाज करते थे ǃ यहां के लोग उनको धरती का भगवान मानते थे । डॉक्टर साहब की मृत्यु होते ही क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । महिलाएं पुरुष बच्चे डॉक्टर साहब की पार्थिव शरीर को देखने के पहुंच गये। मदार पंचायत के मुखिया सोनी कुमारी‚ उमेश सिंह‚ संतोष पटेल‚ भरोसा सिंह‚ ‚शत्रुघ्न तिवारी‚ पूर्व मुखिया शंभू नाथ द्विवेदी ‚जिला परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार राय‚ पैक्स अध्यक्ष राजू राय ने इस घटना में को अपूरणीय क्षति बताएं। डॉक्टर साहेब मूल रूप से सारण जिला के एकमा विधानसभा के नचाप गांव के रहने वाले थे। डॉक्टर साहब के 2 पुत्र और एक पुत्री है। बड़े पुत्र का नाम मुन्ना सिंह तथा पवन सिंह है।
यह भी पढ़े
पुल से कूदकर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की हो गई मौत
मिशन किसानी’ से लेकर ‘मिशन पंजाब’ का सच.
जिस सांप ने बुजुर्ग को डंसा, उसे वह कच्चा चबा गया , बोला- हिम्मत कैसे हुई मुझे काटने की..