निदेशक द्वारा शिक्षक को निलंबन मुक्त नहीं किया गया तो होगा आंदोलन : शिक्षक संघ
# कटिहार के शिक्षक पर निलंबन की करवाई से शिक्षकों में उबाल
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
छपरा । कटिहार जिले के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.तमीजुदीन को निलंबन की करवाई के खिलाफ बीआरसी गरखा के प्रागन मे सरकार दृरा निर्गत एमडीएम के खाली बोरे को बेचने एवम मो.तमीजुदीन की निलंबन की प्रती को जला कर विरोध प्रकट किया गया साथ ही राज्य सरकार से यह मांग की गई मो.तमीजुदीन पर की गई करवाई एवम एमडीएम की खाली बोरा को बेचने के आदेश को वापस लिया जाय।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की मो.तमीजुदीन सरकार द्वारा निर्गत पत्र के आलोक मे ही एमडीएम का खाली बोरा बजार मे बेच रहे थे उन पर करवाई करना कही से भी न्याय संगत नही है।यदी सरकार उनका निलंबन वापस नही लेती है तो संघ चरणबद्ध आन्दोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।इस विरोध प्रदर्शन मे विजय कुमार, संजीव कुमार सुमन,दिलीप कुमार सिंह, अल्का रानी, रविन्द्र कुमार, नागेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, विकास बैठा,कृष्ण राम, मनोज कुमार, कुमार ललन सिंह, अफताब आलम, विनोद राम, सुभाष राय,सुरेश बैठा, उपेन्द्र बैठा, अध्यक्षता मनोहर कुमार ने किया।
यह भी पढ़े
आरएसएस आरक्षण का प्रबल समर्थक-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले.
विदाई सह सम्मान समारोह में सम्मानित की गई पूर्व शिक्षिका
विवाहित महिला पर लवचिट फेंकना उनका का अपमान है-बंबई हाईकोर्ट.