भगवानपुर हाट की खबरें ः मेरा पंचायत मेरा अधिकार के तहत ग्राम सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ,सीवान (बिहार)
मेरा पंचायत मेरा गांव जन सेवाएं हमारे द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महमदपुर पंचायत
में ग्राम सभा अध्यक्ष परामर्शी समिति मनोज साहनी के अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री साहनी ने कहा कि सरकार अब सभी सेवाएं पंचायत भवन से ही
निष्पादित करने का निर्देश दे रखा है । उन्होंने कहा कि 15, अगस्त से पंचायत में हर हालत
ने आर टी पी एस कार्यालय को काम करना शुरू कर देना । जहां से जाति , आय , निवास प्रमाण
सहित कार्यों का निष्पादन करना है । उन्होंने कहा कि सरकार की चाहत है कि दूर दूर से लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाए । उनकी सभी सेवाएं पंचायत से ही निष्पादित किया जाय । इस अवसर पर कार्यपालक सहायक विशाल कुमार चौरसिया , पंचायत सचिव नन्द किशोर राम आवास सहायक रमेश कुमार राम , वार्ड सदस्य बबुंती देवी , साबिर हुसैन , ललिता देवी , म. कैमुद्दीन , खैरतन बीबी , म . कौशर अली , रतन लाल मांझी आदि उपस्थित थे ।
सांप के डंसने से युवक की हुई मौत के मामले में यूडी केस दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवनपुर हाट थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव में सोमवार को जहरीले सांप के डंसने से युवक की हुई मौत के मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। मृतक संतोष कुमार के पिता श्रवण प्रसाद के आवेदन पर थाने में यूडी केस दर्ज हुआ है। सोमवार की सुबह शौच के लिए चंवर में जाने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने डंस लिया था। इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े
क्या तालिबान को पाकिस्तान की शह है?
निदेशक द्वारा शिक्षक को निलंबन मुक्त नहीं किया गया तो होगा आंदोलन : शिक्षक संघ
शिक्षक के बिना इच्छा एवं आवेदन के स्थानांतरण हुआ तो खैर नहीं : मुख्यमंत्री