Raghunathpur: बिजली विभाग के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

Raghunathpur: बिजली विभाग के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सुदृढ़ बिजली सप्लाई ना होने, गलत बिजली बिल, एक नाम से दो कनेक्शन, बिना मीटर लगाए अवैध वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

बिजली विभाग की लचर विद्युत आपूर्ति व अन्य अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले ने मंगलवार को राजपुर पावर सबस्टेशन विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लचर विद्युत आपूर्ति में सुधार करो, बिजली बिल के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई लूटना बंद करो, एक नाम से दो कनेक्शन में सुधार करो जैसे नारे लगा रहे थे।

 

प्रखण्ड सचिव सत्येंद्र राम ने कहा कि बिजली विभाग हर माह उपभोगता से बिजली बिल के नाम पर उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई को दोगुना बिल देकर लूट रही है। लेकिन विद्युत आपूर्ति विभाग से सही नहीं हो पा रही है तथा लगातार विद्युत प्रवाहित करने पर तार गिरने का भय दिखाकर प्रखंडवासियों को बरगला रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घर में पंखा चलाने और बल्ब जलाने के लिए अपना खून जलाना पड़ता है। साथ ही कहा कि जब भी आंधी पानी का मौसम बनता है बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त हो जाती है और विभाग विद्युत आपूर्ति में सुधार करने के बदले कुंभकर्णी निन्द्रा में सो जाता है। उन्होंने ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत लोगों को गलत बिजली बिल दिया जाता है और फिर बिल में सुधार के नाम पर बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की गंगा बहती है। बिजली विभाग की लापरवाही से लोग उमस भरी गर्मी में त्राहिमाम है।

 

 

जेनरेटर संचालक से मिली भगत कर बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है जो भ्रष्टाचार का पयार्य है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को चूना लगाने में देर नहीं करता है विभाग के अधिकारीयों द्वारा किसी भी तरह के शिकायत को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने का काम किया जाता है। भाकपा माले ने मांग किया कि प्रखण्ड में जर्जर हो चुके तार को जल्द बदला जाए, शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाए, उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल दिया जाए।

भाकपा माले जिला चुनाव अधिकारी नेता जय नाथ यादव ने 5 सदस्य टीम के साथ सब स्टेशन में विभाग की अनियमितता को उजागर कर 8 मांगों का प्रपत्र संचालक सूजीत कुमार को दीया। यादव ने बताया कि बिजली सप्लाई में सुधार, बिजली आपूर्ति में सुधार, बिजली बिल में सुधार, एक नाम से दो कनेक्शन में सुधार, बिना मीटर लगाए अवैध वसूली में सुधार, बिजली बिल में 3 गुना बढ़ोतरी करने में सुधार, महीना में बिजली सप्लाई के अनुसार बिल देने में सुधार आदि सभी आठ समस्याओं में सुधार करने की मांग की है।

मौके पर मनोज बैठा, पूर्व मुखिया राजेश कुमार, सुकेश राम, ददन पासवान, मिथुन पटेल, कुंज बिहारी भगत, कृष्ण देव यादव, राधेश्याम चौहान, रामसूरत शर्मा, श्रीनिवास गोड़, चमेली देवी, विभा देवी, राधिका देवी, असगर मिया, दशरथ पटेल, मिथिलेश पटेल आदि माले कार्यकर्ताओं सहित बिजली विभाग से त्रस्त राजपुर पावर सब स्टेशन के उपभोक्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

शिक्षक के बिना इच्छा एवं आवेदन के स्थानांतरण हुआ तो खैर नहीं : मुख्यमंत्री

भगवानपुर हाट की खबरें ः  मेरा पंचायत मेरा अधिकार के तहत ग्राम सभा आयोजित

टोक्‍यो ऑलम्‍पि‍क में इति‍हास रचकर बुधवार को बनारस पहुंचेंगे ललित, बाबा विश्वनाथ को अर्पि‍त करेंगे पदक*

धमई नदी में उफनाता शव मिला, पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!