गोरेयाकोठी शिक्षा सेवक तलिमि मरकज की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोरेयाकोठी में शिक्षा सेवक तलिमि मरकज संघ की बैठक संघ के अध्य्क्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक में प्रदेश के निर्णय के अलोक मे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और बैठक में निर्णय हुआ कि सरकार से निम्न मांग है
1- प्रति नियोजक नहीं स्थानान्तरण चाहिए
2- विभाग के मनमाना पत्र को निरस्त किया जाना चाहिए
3-सेलरी फिक्सेशन करते हुए शिक्षा सेवक तलिमि मरकज को सरकारी कर्मी का दर्ज़ा प्रदान की जाएा
बैठक मे प्रखंड सचिव साहाना खातून शिक्षा सेवक तलिमि मरकज राकेश चौधरी योगेन्द्र चौधरी गणेश चौधरी मनोज कुमार चैधरी ललन कुमार चद्रमा रावत गुलशन आरा अकबरी बेगम सकिला खातून अविदा खातून मनोज कु बैठा शाह जँहा प्रवीण इत्यादि लोग मौजुद रहे।
यह भी पढ़े
शिक्षक के बिना इच्छा एवं आवेदन के स्थानांतरण हुआ तो खैर नहीं : मुख्यमंत्री
भगवानपुर हाट की खबरें ः मेरा पंचायत मेरा अधिकार के तहत ग्राम सभा आयोजित
धमई नदी में उफनाता शव मिला, पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा