अयांश के इलाज के लिए मशरक की सड़कों पर हुआ भिक्षाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में मंगलवार की शाम पटना के अयांश की बीमारी में इलाज के लिए रूपये में मददगार साबित होते हुए भिक्षाटन किया गया जो सिदधात्री मंदिर परिसर से शुरू होकर बाजार के स्टेशन रोड में जाकर समाप्त हुआ। मौके पर कांग्रेस नेता शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना के रूपसपुर का अयांश को इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत है जिसमें परिजनों के पास रूपये की कमी को देखते हुए पूरे बिहार के लोग उसकी मदद कर रहे हैं। उसी क्रम में हम सभी ने मशरक बाजार में घूम घूम कर भिक्षाटन कर लोगों से चंदे में रुपये मांग रहे हैं एक दो दिनों में पूरे मशरक के लोगों से चंदा लेकर अयाश के परिजनों को भेज दिया जाएगा जिससे उसका इलाज हो सकें और उसकी जान बच जाए। उन्होंने कहां कि वे हर व्यक्ति से हाथ जोड़कर अयाश की जिंदगी के लिए भीख मांग रहें हैं पूरे इलाके के हर घर से मदद जानी चाहिए। मौके पर डॉ राजेन्द्र सिंह, शैलेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, रणधीर कुमार सिंह,राजू रावत,सोनू बाबा समेत दर्जनों लोग भिक्षाटन में मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
आरएसएस आरक्षण का प्रबल समर्थक-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले.
विदाई सह सम्मान समारोह में सम्मानित की गई पूर्व शिक्षिका
विवाहित महिला पर लवचिट फेंकना उनका का अपमान है-बंबई हाईकोर्ट.