*वाराणसी में बाढ़ का जायजा लेने गुरुवार को वाराणसी आ रहे CM योगी, प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी*/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर बाद वाराणसी आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। हवाई निरीक्षण के अलावा सीएम बाढ़ ग्रस्त इलाकों का स्थलीय निरिक्षण भी कर सकते हैं। इस बात की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री इससे पहले यूपी के हमीरपुर, औरैया और जालौन में आयी बाढ़ का जायजा ले चुके हैं। सीएम योगी गुरुवार को वाराणसी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर सकते हैं, साथ ही ग्राउंड लेवल पर भी सीएम योगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने की संभावना है। सीएम बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात के साथ ही राहत सामग्री भी वितरित करेंगे। बता दें कि वाराणसी में गंगा खतरे के लाल निशान से काफी ऊपर बह रही हैं। केंद्रीय जल आयोग द्वारा बुधवार दोपहर 3 बजे तक गंगा का जलस्तर 72.9 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। गंगा के जलस्तर में प्रतिघंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल वाराणसी के 58 इलाके बाढ़ग्रस्त घोषित किये गये हैं, इन इलाकों में 30 हज़ार से अधिक लोग प्रभावित हैं।