वर्षों पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव अवस्थित वर्षों पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार आरंभ हुआ।एकावना गांव की ओर से इस मौके पर भूमी पूजन अनुष्ठान हुआ। आचार्य पशुराम बाबा ने यजमान थरेसरी बाबा के मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवग्रह पूजा और आरती के साथ भूमि पूजन किया। इस मौके पर भक्तिमय श्लोक से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर पेट्रोल पंप व्यवसायी सरोज सिंह ने बताया कि महादेव शिव मंदिर का निर्माण वर्षों पहले में हुआ था। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां जिसने जो मांगा उसे वह मिला है। वर्षों पुराना यह मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिसको लेकर ग्रामीणों ने एक कमेटी बनाकर महादेव शिव मंदिर निर्माण समिति बनाई और मंदिर को भव्य स्वरूप देकर बनाने का निर्णय लिया गया और आपसी चंदे और अगल बगल के गांवों से चंदे की राशि मांगकर मंदिर को भव्य नया रूप दिया जा रहा है। मौके पर बंगरा मुखिया प्रत्याशी व आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया काशी नाथ राय, पेट्रोल पंप व्यवसायी सरोज सिंह, कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, गुड्डू कुमार सिंह,हरिमाधव सिंह, विपिन सिंह, शशीकांत सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर मे E – CLINIC का हुआ शुभारम्भ‚ BHU के डॉक्टर बी•के• गुप्ता ने देखा मरीज
केरला पब्लिक स्कूल के छात्र रितेश का नवोदया में नामांकन के लिए हुआ चयन
*वाराणसी में बाढ़ का जायजा लेने गुरुवार को वाराणसी आ रहे CM योगी, प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा*
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से पत्रकार का किया हत्या, निकाली आंख
सीएचसी में ईलाज कराने के लिए लाये युवक को चिकित्सक ने किया मृत घोषित, परिजनों में मचा कोहराम