सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गंगा के जलस्तर का निरीक्षण करने सड़क मार्ग से निकले । मुख्यमंत्री ने पटना मुख्य नहर का दीघा लॉक का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने भद्रघाट ,कंगन घाट ,कुर्जी गोसाई टोला के पास बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री एलसीटी घाट पर पटना शहर सुरक्षा दीवार का भी जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान गांधी घाट पहुंच कर गंगा के बढ़े हुए जलस्तर का भी मुआयना किया ।
मुख्यमंत्री ने जे० पी० सेतु पर रुककर गंगा की धारा का अवलोकन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने जे० पी० सेतु होते हुए सोनपुर एवं हाजीपुर के क्षेत्रों का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि गंगा किनारे जहां भी धनी आबादी है और वहां पानी का रिसाव हो रहा है तो उसे बंद करने का उपाय कराएं। गंगा नदी के जिन घाटों पर ज्यादा पानी आ गया है ,वहां पर बैरिकेडिंग कराएं।
यह भी पढ़े
प्यार में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती के गाल को ब्लेड से गोदा.
BMP जवान की हत्या, जंगल में मिली लाश.
सात साल की बच्ची से ननिहाल में गैंगरेप, नाना-मामा अरेस्ट, ममेरा भाई भी धरा गया.