अपने विधायक के समर्थन में उतरा राजद , भाई वीरेंद्र ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
श्रीनारद मीडिया, रोहित मिश्रा, स्टेट डेस्क
राजद नेता एवं विधायक अनंत सिंह को राजद की ओर से खुला समर्थन मिला है। एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में अनंत सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पर राजद के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक भाई वीरेंद्र ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। राजद नेता ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर कहा कि अनंत सिंह हमारे दल में हैं। लालू प्रसाद की विचारधारा से प्रभावित होकर आए हैं। इसलिए सरकार उन्हें तंग कर रही है। अनंत सिंह जिस मामले में जेल में बंद हैं, उसमें भी प्रशासन की मिलीभगत है।
मोकामा के भदौर थाना क्षेत्र के बकामा गांव में एक युवक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अनंत सिंह एवं उनके करीबियों पर नया मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें भी साजिश है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि सारे मामलों की न्यायिक जांच होनी चाहिए। आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि विधायक अनंत सिंह को इंसाफ मिले। इसलिए उन्हें नए-नए मुकदमों में फंसाकर प्रताडि़त किया जा रहा है। अगर सरकार जल्द ही यह बंद नहीं करेगी तो उनके समर्थन में हम सब सड़क पर उतरेंगे। इसे किसी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।
दलित छात्रों के वजीफे को सरकार ने जान-बूझकर रोका : लोजपा
प्रदेश लोजपा (चिराग गुट) के प्रधान महासचिव संजय पासवान एवं प्रवक्ता अमर आजाद ने कहा कि राज्य में दलित विद्यार्थियों का पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप को राज्य सरकार ने जान-बूझकर रोका है। इससे राज्य में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 15 लाख विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, अन्यथा राज्यव्यापी आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इधर, पार्टी प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को चिराग पासवान के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर महिला प्रकोष्ठ की होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।