रजनपुरा लूटकांड मामले का अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के एमएच नगर थानाक्षेत्र के कठतल व रजनपुरा यात्री प्रतीक्षालय के बीच बीते 14 जुलाई बुधवार को कानूनी सहायता केंद्र सारण के चैयरमैन से हथियार के बल पर लूट मामले में स्थानीय पुलिस को मंगलवार रात्रि बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब पुलिस को सूचना मिली कि लूटकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त कबिलपुरा मोड़ के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुअनि रामाये सोरेन द्वारा सशस्त्र बल व स्थानीय चौकीदार के साथ कबिलपुरा मोड़ के पास घेराबंदी कर अभियुक्त को धर-दबोचा गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दरौंदा-एमएच नगर थानाकाण्ड संख्या 193/21 के अप्राथमिकी अभियुक्त थानाक्षेत्र के कबिलपुरा निवासी चंद्रमा यादव के पुत्र निर्भय कुमार यादव को गुप्त सूचना के आधार कबिलपुरा मोड़ से मंगलवार रात्रि गिरफ्तार किया गया। जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया। वही इस लूटकांड में शामिल अपराधकर्मी थानाक्षेत्र के कबिलपुरा निवासी कृष्णा यादव के पुत्र भीम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया जा रहा है। विदित हो को बीते बुधवार एमएच नगर थानाक्षेत्र के सिवान-सिसवन एसएच 89 पर रजनपुरा यात्री प्रतीक्षालय के समीप कानूनी सहायता केंद्र सारण के चेयरमैन सह चैनपुर ओपी निवासी ध्रुव प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार अपनी बुलेट BR29AM 8701 से किसी काम के सिलसिले में हसनपुरा की तरफ आ रहे थे। तभी एमएच नगर थानाक्षेत्र के रजनपुरा में अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियो ने हथियार का भय दिखा रेडमी नोट सेवन मोबाईल, करीब 1 लाख रुपये मूल्य का सोने का चैन, पर्स में रखा 8 हजार नगद, एटीएम, आधार की लूट की गई थी।
यह भी पढ़े
पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग में कारोबारी की हत्या, भाई और भतीजा घायल.
छपरा में पत्रकार मनीष कुमार सिह के निर्मम हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च
जातियों की गिनती नहीं होगी तो पिछड़े- अतिपिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक करें बहिष्कार-लालू प्रसाद.
सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया
किसानों को उचित मुआवजा मिले :विवेक शुक्ला