बाराबंकी के रामनगर में हुए बस विस्फोट में दो नाबालिग बच्चेंं हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
यूपी के बाराबंकी जनपद के रामनगर ब्लाक मुख्यालय रामनगर के ठीक सामने हुये बम विस्फोट मे नाबालिग दो बच्चे गम्भीर रुप से घायल हो गये।विस्फोट इतना भयानक था कि ब्लाक परिसर दहल उठा।घटना के समय ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी कार्यालय मे बैठे हुये कागजी कोरम पूर्ण कर रहे थे।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल दोनो बच्चो को सी एच सी पहुचाया।वहा चिकित्सको ने गंभीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मालुम हो कि विकास खंड रामनगर के ठीक सामने रेलवे लाईन के किनारे हुये तेज आवाज के साथ बम विस्फोट से केशरीपुर गांव के दो नाबालिग निर्मल पुत्र राजेन्द्र पारस पुत्र सिकन्दर उम्र करीब 13 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गये।विस्फोट भयानक होने के कारण ब्लाक मे मौजूद सैकडो लोग गेट पर आ गये।सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने कोतवाल रामचन्द्र सरोज के साथ घायलो को सी एच सी भिजवाया।गंभीर रुप से घायल दोनो बच्चो को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।ब्लाक कार्यालय मे मौजूद ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने अपने ऊपर हमला होने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुये कहा कि मुझे चुनावी जीत के बाद गोपनीय जानकारी मिली की आपकी हत्या हो सकती है।मेरे द्वारा सांसद उपेन्द्र सिह रावत विधायक शरद कुमार अवस्थी पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद को पत्र देकर अवगत कराने के साथ सुरक्षा की मांग की गयी है।
यह भी पढ़े
पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग में कारोबारी की हत्या, भाई और भतीजा घायल.
छपरा में पत्रकार मनीष कुमार सिह के निर्मम हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च
जातियों की गिनती नहीं होगी तो पिछड़े- अतिपिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक करें बहिष्कार-लालू प्रसाद.
सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया
किसानों को उचित मुआवजा मिले :विवेक शुक्ला