बिहार के इन जिलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग बोला- घर में ही रहें
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 24 घंटे में बिहार के 38 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि नेपाल से सटे बिहार के तराई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल के साथ पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में लोगों को मौसम से अलर्ट किया है। मानसून का प्रभाव पूरे बिहार में गुरुवार को दिखाई देगा।
ऐसे बदल रहा मौसम:
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, देहरादून, बरेली, गोरखपुर से पटना होते हुए अरुणाचल प्रदेश की तरफ गुजर रही है। इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण भी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आस-पास फैला हुआ है। इन सभी मौसमी सिस्टम के प्रभाव से अगले 24 घंटे में बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। नेपाल से सटे तराई के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
आज बिहार के अधिकतर इलाकों में बारिश
बिहार में टर्फ रेखा गुजरने के साथ ही साइक्लोन सर्किल का क्षेत्र बनने के साथ ही नमी भी आ रही है। इस कारण से 15 अगस्त तक बिहार के अधिकांश हिस्से में सात से 43 एमएम तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई सहित 12 जिलों 45 एमएम तक बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
पटना में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुमताबिक बंगाल की खाड़ी से होते हुए हिमालय की तराई स्थित रक्सौल, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, मोतिहार, रक्सौल, अररिया. किशनगंज तक साइक्लोन सर्किल का क्षेत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार के विभिन्न हिस्से में प्रवेश कर रही है, जिसकी वजह से पटना, गया, शेखपुरा में तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश होने के आसार हैं।
तापमान में होगी कमी, गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पटना में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहे। गुरुवार को इसमें कमी आने का अनुमान है। गुरुवार को तेज हवा के साथ आसमान पर बादल छाए रहने व रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है।
इस मानसून में उमस भरी गर्मी के बाद बारिश का सिस्टम सक्रिय हो रहा है। चार दिनों से बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 14 जिलों में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़े
गार्ड को चकमा दे 20 करोड़ लेकर रफ्फूचक्कर हुआ कैश वैन का ड्राइवर
दिल्ली में 6 साल की बच्ची के साथ रेप, हालत गंभीर, एक गिरफ्तार
गोपालगंज के थावे मंदिर की सुरक्षा में तैनात BMP जवान की हत्या मामले की टीम करेगी जाँच
हाथी दिवस मनाने की कैसे हुई शुरुआत और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
22 साल बाद भिक्षा मांगने पहुंचा जोगी, देखते ही महिला बोली इतने दिन कहां थे आप
सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया