लगातार बारिस होने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय घरथवलिया के परिसर में लगभग दो फीट पानी भर गया
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय घरथवलिया में जल जमाव के कारण विद्यालय परिसर में लगभग दो फीट पानी भर गया है।विद्यालय जाने के सारे रास्ते पर दो फीट पानी जमा है।जल निकासी का कोई भी मार्ग नहीं है।क्योंकि आसपास जो खेत है,वह विद्यालय प्रांगण से ऊंचा है और नयी सड़क के निर्माण में इंजीनियर ने पुल पुलिया पर कोई विचार ही नहीं किया है।जिससे जलजमाव इसकी नियति बन गयी है।
इस संबंध में स्थानीय शिक्षक जय प्रकाश सिंह एवं सपना कुमारी ने बताया कि सड़क के निर्माण होने एवं पुल पुलियों का निर्माण नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रहा है।जिससे विद्यालय में वर्षा के मौसम में हमेशा जल जमाव हो जाता है ।जिससे शिक्षकों और छात्रों को विद्यालय आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है।घुटना के ऊपर तक कपड़ा उठा कर किसी तरह विद्यालय पहुंचते हैं।उस से कोढ़ में खाज की स्थिति यह है कि गांव का सारा कचरा जल के साथ बह कर विद्यालय प्रांगण में जमा हो जाता है।
श्री सिंह ने आगे बताया कि सरकारी निर्माण मैक्सिमम फ्लड लेवल को ध्यान में रख कर किया जाता है।परंतु ऐसा देखने में आ रहा है कि इसका कहीं भी पालन नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: प्रमुख व बीडीओ ने मिलकर किया प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन
32 साल की महिला को पैदा हुआ 12वां बच्चा, बताया आगे का प्लान
अखंड अष्टयाम के लिए की गयी जलभरी
चौकीदार हत्याकांड में थाना पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल