Raghunathpur: राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्यों ने लावारिस शव को परिवार वालों तक पहुंचाने में की मदद

Raghunathpur: राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्यों ने लावारिस शव को परिवार वालों तक पहुंचाने में की मदद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के हसनपुरा थाना के यात्री प्रतीक्षालय में बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति मृत पाया गया। जो पिछले 2 से 3 दिनों से हसनपुरा बाजार में दिन के समय खाने-पीने का सामान मांग कर रात्रि में बाजार के यात्री प्रतीक्षालय में अपना गुजारा कर रहा था। अचानक बुधवार की रात्रि उक्त व्यक्ति की मृत्यु बाजार के उस यात्री प्रतिक्षालय में ही हो गई। मृत्यु की सूचना राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी आंन अली को मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना हसनपुरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को दी व संगठन के कुछ सदस्यों द्वारा शव को तख्ती (चउकी) पर लिटा यात्री प्रतीक्षालय में अपने निगरानी में रखें। जब थाना प्रभारी हसनपुरा व आंन अली द्वारा लावारिस शव के बारे में पता लगाया गया तो शव की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गाँव के सहवान मियां के रूप में की गई।

जिसके बाद हसनपुरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के द्वारा मोबाइल से रघुनाथपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर को इसकी सूचना दी गई। साथ ही आंन अली द्वारा संगठन के सीवान जिला सचिव ज्योति सिंह को भी सूचना दी गई। जिसके बाद ज्योति सिंह ने मृतक के परिवार में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते हैं मृतक के चचेरे भतीजे रहमान मियां द्वारा गुरुवार सुबह शव को हुसैनगंज थाना से लाकर मृत चाचा को पैतृक गाँव संठी में मिट्टी दी गई। वही इस कार्य में संगठन के नौशाद कुरेशी, मोहम्मद इस्माइल, अरमान सिद्धकी, कमेदिन हवानी, हन्नान कुरैशी, अरमान, तेजू इन सभी का सराहनीय योगदान रहा।

 

यह भी पढ़े

Raghunathpur:  प्रमुख व बीडीओ ने मिलकर किया प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन

310 साल की मासूम के जिद्द के आगे झुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी‚ मुलाकात कर मांगी चॉकलेट, जानें कौन हैं ये बच्ची?

32 साल की महिला को पैदा हुआ 12वां बच्चा, बताया आगे का प्लान

अखंड अष्टयाम के लिए की गयी जलभरी

चौकीदार हत्याकांड में थाना पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!