भगवानपुर हाट की खबरें – सीएसपी संचालक ने महिला के खाते से एक लाख पैंतालीस हजार रुपये निकाली, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर एक लाख पैंतालीस हजार रुपये अवैध रूप से निकाल लेने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में थाना क्षेत्र के बानबे चोरौली गांव के सलाउद्दीन अंसारी की पत्नी सब्या खातून के आवेदन पर सीएसपी संचालक प्रियेश कुमार नीरज उर्फ संजय व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता सब्या खातून ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि वह अनपढ़ है लेकिन उसके नाम पर अवैध रूप से एटीएम जारी कराकर उसके खाता संख्या 30098100029754 से अवैध तरीके से एटीएम द्वारा पिछले महीने 15 जून से सात जुलाई के बीच सत्रह बार में एक लाख पैंतालीस हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। उसने कहा है कि सीएसपी संचालक संजय द्वारा उसे एटीएम नहीं दिया गया है। इस मामले में वे थाने में केस नहीं करने की बात कहने पर आधे राशि पर समझौता करने को कह रहे थे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
सरपंच एवं पंच का मानदेय भुगतान के लिए संघ ने बी डी ओ को दिया पत्र
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड सरपंच संघ की अध्यक्ष सह सहस राव पंचायत की सरपंच संजू देवी ने बुधवार को बी डी ओ को पत्र सौंप सरपंच एवं पंच का मानदेय भुगतान करने की मांग की है । उन्होंने अपने पत्र में
कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 20 ग्राम कचहरी के सरपंच उप सरपंच तथा पंच का मानदेय भुगतान लंबित है । जबकि कई बार प्रशासनिक स्तर पर सभी सरपंच , उप सरपंच तथा पंच से
मानदेय भुगतान करने के लिए बैंक खाता , आधार कार्ड तथा निर्वाचन का प्रमाण पत्र लिया गया लेकिन अबतक भुगतान लंबित ही रहा । उन्होंने यह भी कहा है कि दूसरी तरफ त्रिस्तरीय अन्य
पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय राशि का भुगतान होता है । उन्होंने आचार संहिता लगने से पूर्व
मानदेय राशि भुगतान कराने की मांग की है ।
नेहरू युवा केन्द्र ने किया संगोष्ठी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, सीवान (बिहार):
नेहरू युवा केंद्र सिवान ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) के तत्वावधान में स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्रखंड के हुलेसरा गांव में संगोष्ठी आयोजित आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शंकर सिन्हा के अध्यक्षता में किया गया ।कार्यक्रम में युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, एवं स्वच्छता का महत्व , बढ़ती प्रदूषण की समस्या एवं प्रदूषण से होने वाले बीमारी से बचने के लिये स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । विनय शंकर ने अपने घर और आसपास की नियमित सफाई करने ,घर परिवार और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अपील की । कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक टिंकी कुमारी , समर कुमार ,भोला यादव, सूरज वर्मा शुभम पांडे, किशन राम,केशव कुमार, वरुण कुमार , दीपू कुमार ,रोहित कुमार, विवेक कुमार, मधु कुमारी रागिनी कुमारी, रेशम कुमारी ,कुसुम कुमारी ,शिल्पी कुमारी, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर झांडा फहराने का समय सारणी हुआ तय ।
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, सीवान (बिहार):
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों पर
झंडा फहराने को बी डी ओ कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बैठक आयोजित कर समय सारणी
तय किया गया । बैठक के बाद बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर
में 8. 20 बजे , सी एच सी में 8 . 30 बजे , थाना परिसर में ,8 . 45 बजे , कृषि विज्ञान केन्द्र 9बजे , बी आर सी परिसर में 9. 10बजे , मनरेगा भवन परिसर में 9. 20 , बजे , पशु चिकित्सालय में
9. 30 बजे , ई किसान भवन 9 . 40 बजे , एस एस उच्च विद्यालय में 9. 50 बजे , बाल विकास
परियोजना कार्यालय परिसर में 10 बजे , राजकीय मध्य विद्यालय भिष्मपुर में 10. 20 बजे ,
बजे झंडा फहराया जाएगा । वहीं नौवा टोला स्थित शहीद स्मारक पर अधिकारियों द्वारा मल्या प्रण 10. 40 बजे किया जाएगा । बैठक में प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी , प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शुक्ल , बी ए ओ विनय कुमार , कृषि वैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन कुमारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार , प्रभारी सी आई जनार्दन राम आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
Samsung Galaxy M02s (Black,4GB RAM, 64GB Storage) | 5000 mAh | Triple Camera
मोतिहारी : पत्रकार मनीष सिंह के हत्या की गयी निंदा
मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर मे मनाया गया ग्रन्थालय अध्यक्ष दिवस
मोतिहारी : नेहरू युवा केंद्र ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई