महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर मे मनाया गया
ग्रन्थालय अध्यक्ष दिवस
मोतिहारी से प्रतीक कु सिंह
महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी केन्द्रीय पुस्तकालय में माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, उप कुलपति प्रोफेसर जी गोपाल रेडडी महोदय द्वारा ग्रन्थालय अध्यक्ष दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय ग्रन्थालय एवम सूचना विज्ञान के जनक डॉक्टर एस आर रंगनाथन को माल्यार्पण कर कर्मचरियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की।इस ग्रन्थालय अध्यक्ष दिवस पर ग्रन्थालय का कार्य देख रहे प्रोफेसर रंजीत कुमार चौधरी एवम सहायक ग्रन्थालय अध्यक्ष डॉक्टर भवनाथ पाण्डेय, ग्रन्थालय में विभिन्नं कार्यों को कर रहे श्री रोबिन कुमार, श शेखर हरित , रोहित पीलवान उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में चाणक्य परिसर निदेशक प्रोफेसर आनन्द प्रकाश एवम विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवम संकाय अध्यक्ष, विश्वविद्यालय की सूचना जनसंपर्क अधिकारी शैफाली मिश्रा, कुलपति के निजी सचिव कविता जोशी जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डॉ एस आर रंगनाथन के द्वारा दिए गये पांच सूत्रों एवम ग्रन्थालय विज्ञान मे दिये गये योगदान को याद किया गया ।पद्मश्री डॉ एस आर रंगनाथन ने ग्रन्थालय एवम सूचना विज्ञान को देश विदेश में प्रसिद्धी एवम प्रतिष्ठा दिलायी तथा इस के लिये साठ (60 ) से अधिक ग्रन्थों एवम पांच सौ से अधिक शोध पत्र को प्रकाशित कराया था। 12 अगस्त को उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय ग्रन्थालय अध्यक्ष दिवस के रूप मे भारतवर्ष एवम विदेशों में मनाया जाता है तथा उनके योगदान को याद किया जाता है ।