कृषक समूह के अध्यक्ष मुकेश कुमार मिला पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र

कृषक समूह के अध्यक्ष मुकेश कुमार मिला पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


11 अगस्त 2021 को सीवान जिले के विभिन्न प्रखण्डों के 38 कृषकों को बामेती के 20 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा सीवान जयराम पाल के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी विपिन कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक दिवसीय परिभ्रमण हेतु बामेती पटना भेजा गया। पर्यवेक्षी पदाधिकारी विपिन कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 10 – 12 अगस्त, 2021 तक बिहार राज्य के कृषि के सबसे बड़े प्रशिक्षण संस्थान “बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान” (बामेती) का 20 वाँ स्थापना दिवस समारोह पटना में मनाया जा रहा है। जहाँ पर सिवान जिले से शामिल हो रहे कृषक बामेती एवं विभिन्न जिलों के आत्मा द्वारा नवीनतम तकनीकी आधारित जीवन्त प्रदर्शन यथा मधुमक्खी पालन, समेकित मुर्गीपालन, मशरूम उत्पादन, मखाना उत्पादन, पर्ल (मोती) की खेती, रेशम कीटपालन, पशु आहार मशीन, गन्ना आधारित उत्पाद, सोया पनीर, अवशिष्ट फूलों से सामग्रियों का निर्माण, एक्जोटिक फसल यथा ड्रैगन फ्रूट तथा हैण्डीक्राफ्ट आदि से सम्बन्धित माँडल के तौर पर लगाये गये स्टालों का अवलोकन करेंगे तथा उससे सम्बन्धित जानकारियाँ प्राप्त करेंगे। परिभ्रमण में सहयोग हेतु साथ में सहायक तकनीकी प्रबंधक (गोरेयाकोठी) पंडित अतुल कुमार मौजूद रहे, साथ ही साथ परिभ्रमण में जाने वालों में बड़हरिया प्रखण्ड के भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा गांव में गठित अम्बे महिला कृषक हित समूह की अध्यक्ष श्रीमती लालसा देवी ,सोहीला देवी,मीरा देवी,बसन्ती देवी, रिंकी देवी इन्दू देवी प्रगतिशील महिला कृषक व गुठनी प्रखण्ड से विश्वामित्र नाथ तिवारी, भगवानपुर हाँट प्रखण्ड से रामअयोध्या प्रसाद इत्यादि किसान परिभ्रमण में मौजूद रहे।
कुशवाहा कृषक हित समूह प्रखंड गुठनी और प्रखंड बड़हरिया के अध्यक्ष मुकेश कुमार सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह ग्राम मालिक टोला पंचायत कैलगढ दक्षिण को प्रोत्साहन राशि 20000 रूपए व प्रसस्ति पत्र व सिल्ड कृषि मंत्री द्रारा देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े

आगामी 15 अगस्त से पंचायतो में शुरू होने वाले आरटीपीएस काउंटरों का बीडीओ ने किया निरीक्षण 

10 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, जेल 

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने अपनी पंचायत की समस्याओं से कराया अवगत

मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!