Raghunathpur:टी सी रजिस्टर लेकर फरार हो गई पूर्व प्रधानाध्यापिका किरण मिश्रा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
प्रधानाध्यापिका पद को लेकर विवादों में सुर्खियां बटोरने वाले हाईस्कूल सह इन्टरकॉलेज राजपुर को लगता है विवादों से प्रेम हो गया है और बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व जिला परिषद के अधिकारी तूल गए हैं ! तभी तो एकमात्र विद्यालय राजपुर में उतीर्ण हुए बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी सी) नही मिल रहा है। टीसी नही मिलने से आगे की पढ़ाई करने वाले छात्र व छात्राओं को अन्य किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नही हो रहा है.अगर समय रहते टीसी नही मिलता है तो उन सभी बच्चों का भविष्य एक वर्ष पीछे चला जाएगा।
जिसका सीधा जिम्मेवार जिले का शिक्षा विभाग व जिला परिषद होगा। इस सन्दर्भ में वरीय शिक्षक जेपी राम ने बताया कि टीसी रजिस्टर कहा है ये हमे नही मालूम। विद्यालय के सभी आलमीरा का चाभी भी हमे नही मिला है! बता दे कि प्रभारी हेडमास्टर किरण मिश्रा का घर स्कूल से नजदीक होने के कारण लग्भग सभी रजिस्टर वे अपने घर ही रखती थी।विभाग को चाहिए कि स्कूल के सभी आलमीरो के ताले को तोड़कर टीसी रजिस्टर वरीय शिक्षक जेपी राम को उपलब्ध कराये ताकि विद्यालय का संचालन सही ढंग से हो पाए।
मालूम हो कि प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली की शिकायत पर जांच अधिकारियों ने दोषी पाते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण मिश्रा को लोहगाजर हाईस्कूल में शिक्षिका के पद पर ट्रांसफर कर दिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण मिश्रा प्रभारी हेडमास्टर पद का आधा अधूरा प्रभार वरीय शिक्षक जेपी राम को सौप कर मेडिकल लिव पर चली गई है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद लोहगाजर में योगदान करने के आदेश में परिवर्तन कर प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पंजवार में प्रतिनियुक्त करने की सुचना मिल रही है। बताते चले के लोहगाजर स्थानांतरण होने पर संबंधित प्रधानाध्यापिका ने अपने रसूख के बदौलत जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त द्वारा पंजवार में प्रतिनियुक्त करने की सुचना स्थानीय सूत्रों द्वारा मिल रहा है। बहरहाल जो भी हो इससे बच्चों का भविष्य ख़राब हो रहा है।
यह भी पढ़े
श्रीनारद मीडिया अब खबरों के साथ अमेजन से कराएगा ऑनलाइन शाॅपिंग
पुरूष के लिंगों से भरा है पार्क, आइए जानते हैं इसकी खासियत
जानिए आप घर में कहां-कहां ले सकते हैं सेक्स का आनंद
अब घर बैठे मोबाइल से कराएं बिजली कनेक्शन- बिल जमा, करना होगा एक काम
युवक ने ‘चाची की मांग में भर दिया सिंदूर, बोला- अब से सिर्फ तुम मेरी हो.